07 Nov 2024
Author: Poline Barnard
बेहद सुंदर नजर आने वाली Jellyfish इस मामले में पहले नंबर पर है. इसके शरीर में एक भी हड्डी नहीं होती. ये अकशेरुकी (Invertebrate) होते हैं. ये बिना हड्डियों के ही ये समुद्र की तेज़ लहरों से मुकाबला करते हैं.
Image Credit: Pexels
काफी मजबूत नजर आने वाले इस जीव के शरीर में एक भी हड्डी नहीं होती. अपने लचीले शरीर के साथ यह बेहद सख्त होता है. इसकी पूरी बॉडी मेंटल की बनी होती है, जो काफी स्ट्रांग होती है.
Image Credit: Pexels
खीरे जैसा लंबा नजर आने वाले सी-कुकुम्भर का शरीर काफी नरम और लचीला होता है. लेकिन इनके भी शरीर में एक भी हड्डी नहीं होती. ये मांसपेशियों को सिकोड़कर चलते हैं.
Image Credit: Pexels
इनके शरीर पर कठोर स्पाइक्स होते हैं, शरीर बेहद लचीला होता है. सारा शरीर कैल्शियम कार्बोनेट के प्लेट से बना होता है, इसलिए काफी मजबूत होता है.
Image Credit: Pexels
जानवरों का एक समूह होते हैं, जिनके शरीर में हड्डियां नहीं होतीं. इनका शरीर चपटा और बेहद नरम होता है. इससे इन्हें पानी में सरकने और आसानी से रेंगने की अनुमति मिलती है.
Image Credit: Pexels
एक रंगीन समुद्री स्लग होते हैं. मांसपेशियों को सिकोड़कर और फैलाकर ये पानी में काफी आसानी से तैर सकते हैं. इनके शरीर में भी हड्डी नहीं होती. सुरक्षा के लिए अपने कोमल शरीर पर भरोसा करते हैं.
Image Credit: Pexels
केचुआ के शरीर में हड्डी नही होती है. शरीर का 90 फीसदी भाग पानी होता है. केंचुआ के आंख और कान नही होते है.
Image Credit: Pexels
एक मोलस्क प्राणी है जिसका शरीर मुलायम होता है. यह जमीन और पानी दोनों जगह पाया जाता है. जमीन पर पेड़ और पोधो पर पाया जाता है. यह समुद्र और तालाबो में भी मिलता है.
Image Credit: Pexels