28 Nov 2024
Author: Poline Barnard
Iguana सर्वाहारी छिपकली हैं, जो दक्षिणी ब्राजील, कैरिबियन, मध्य अमेरिका में पाई जाती हैं. इनके सिर के ऊपर तीसरी आंख भी होती है. यह आंख खतरे को महसूस कर सकती है.
Image Credit: Pexels
चार आंखों वाली मछली, जिसे Anableps के नाम से जाना जाता है. दक्षिण अमेरिका और त्रिनिदाद में पाई जाती है, इनकी आंखें सिर के ऊपर से ऊपर उठी हुई होती हैं, और दो अलग-अलग हिस्सों में बंटी होती हैं.
Image Credit: Pexels
Honey bee की कुल पांच आंखें होती हैं. दो बड़ी आंखें जो सबसे अधिक दिखाई देती हैं. मधुमक्खी के सिर पर 3 छोटी आंखें होती है, जो नेविगेशन के लिए जरूरी होती है.
Image Credit: Pexels
दुनिया में Spiders की करीब 38000 प्रजातियां पायी जाती है. इनकी प्रजातियों के हिसाब से आंखें होती है. अधिकांश की 8, कुछ की 6 और कुछ प्रजातियों की 12 तक. मकड़ियां इनका इस्तेमाल शिकार का पता लगाने में करती है.
Image Credit: Pexels
दुनिया की सबसे बड़ी इस छिपकली की दो से ज्यादा आंखें होती है. Komodo Dragon की तीसरी आंख उसके सर के ऊपर होती है, ये अंधेरे और रौशनी को महसूस कर सकती है.
Image Credit: Pexels
Flies की पांच आंखें होती हैं. ये आंखें उनके सिर के चारों ओर स्थित होती हैं, और उन्हें अपने शिकार को देखने में मदद करती हैं.
Image Credit: Pexels
Starfish एक ऐसा जानवर है जिसकी कई आंखें होती हैं. ये आंखें उनके शरीर के चारों ओर स्थित होती हैं, और उन्हें अपने आसपास के वातावरण को देखने में मदद करती हैं.
Image Credit: Pexels
Tadpole Shrimp की तीन आंखें होती है. जिनमें से दो संयुक्त आंखे होती है, और एक छोटी आंख होती है. जिसे ओसेलस कहा जाता है.
Image Credit: Credit name