पानी पर तैरने वाले नहीं बल्कि पानी के ऊपर चलने वाले जीव 

28 April 2025

Author: Shivangi

कई ऐसे जीव हैं जो धरती पर रहते हैं. लेकिन उनमें कुछ के पास ऐसी क्षमता होती हैं. जिससे वो पानी के ऊपर भी चल सकते हैं.

जीव

Image Credit: Pexels

बेसिलिस्क छिपकली दक्षिण अमेरिका में पाए जाते हैं. छिपकली की ये प्रजाति पानी के आसपास ही रहती है.

बेसिलिस्क छिपकली

Image Credit: Pexels

बेसिलिस्क छिपकली के पिछले पैरों की उंगलियां आगे के दोनों पैरों की उंगलियों से बड़ी होती हैं. जो उन्हें पानी के ऊपर चलने में और दौड़ने में मदद करती हैं.

मदद

Image Credit: Pexels

वाटर स्ट्राइडर एक कीड़ा है, जो तालाबों, झीलों और शांत नदियों में पाए जाते हैं. इस जीव को 'पोंड स्किपर' और 'वाटर बग' के नाम से भी बुलाया जाता है.

वाटर स्ट्राइडर

Image Credit: Pexels

वाटर स्ट्राइडर पानी की सतह पर आराम से चल सकते हैं. वाटर स्ट्राइडर के पैरों के ऊपर काफी छोटे बाल होते हैं, जिन्हें माइक्रोसेटे कहते हैं. इनकी मदद से ही ये जीव पानी पर आसानी से चल सकता है.

माइक्रोसेटे

Image Credit: Pexels

बीटल लार्वा एक तरह का कीड़ा है, जिसकी कुछ प्रजातियां पानी के ऊपर आसानी से चल सकती हैं.

बीटल लार्वा

Image Credit: Pexels

चींटियों का वेट और साइज काफी कम होता है, जिस वजह से ये पानी के ऊपर आसानी से चल लेते हैं.

फ्लोटिंग एंट्स

Image Credit: Pexels

वेल्वेट माइट्स एक लाल कीड़ा है. ये पानी की सतह पर आसानी से चल और दौड़ सकते हैं.

वेल्वेट माइट्स

Image Credit: Pexels