आखिर क्या खाते हैं जानवर

11 Nov 2024

Author : Poline Barnard 

हाथी फलों और पत्तियों के शौकीन होते हैं. वे अपने बड़े आकार के कारण बहुत अधिक खाते हैं. और उनका पसंदीदा खाना फल, पत्तियां और अनाज होते हैं.

हाथी

Image Credit: Pexels

शेर मांसाहारी होते हैं. और उनका पसंदीदा आहार हिरण, जेबरा और अन्य छोटे जानवर होते हैं.

शेर

Image Credit: Pexels

गोरिल्ला पत्तियों और फलों के शौकीन होते हैं. वे अपने जंगली आवास में उपलब्ध खाद्य सामग्री का सेवन करते हैं.

गोरिल्ला

Image Credit: Pexels

पांडा बांस की पत्तियों के शौकीन होते हैं. पांडा शाकाहारी जानवर है इसी वजह से बांस को खाना बहुत पसंद करते हैं . 1 दिन में लगभग 12 किलो बांस खा जाते हैं.

पांडा

Image Credit: Pexels

चिंपांजी फलों और नट्स के शौकीन होते हैं. वे अपने जंगली आवास में उपलब्ध खाद्य सामग्री का सेवन करते हैं.

चिंपांजी

Image Credit: Pexels

हिरण शाकाहारी होते हैं और वो बस घास और पत्तियां खाते हैं. एक हिरण के आहार में घास, छोटी झाड़ियाँ और पत्तियां शामिल होती हैं.

हिरण

Image Credit: Pexels

मोर कीड़ों और बीजों के शौकीन होते हैं. वे फलों, बीजों, फूलों की पंखुड़ियों, चींटियों, कीड़े-मकोड़ों, टिड्डियों आदि को खाते हैं.

मोर

Image Credit: Pexels

गाय शाकाहारी होती हैं. और उनका पसंदीदा खाना घास और अनाज होता हैं.

गाय

Image Credit: Pexels