4 Dec 2024
Author: Shivangi
कुछ ऐसे जानवर हैं, जो इंसानों के आस-पास रहना पसंद करते हैं. साथ ही ये जीव इंसानों से जल्दी सीखते भी हैं.
Image Credit: Pexels
कुत्ता इंसानों के सबसे करीब रहने वाला जीव है. ये इंसानों से कोई भी चीज जल्दी सीख लेता है. कुत्ता इंसानों की भावनाओं को भी समझता है.
Image Credit: Pexels
तोता को बोलना सिखाना सबसे आसान है, क्योंकि ये पक्षी इंसानी भाषा बोलना सबसे जल्दी सीखता है.
Image Credit: Pexels
डॉल्फ़िन को ट्रेंड करना काफी आसान है. इस जीव को इंसानों के पास रहना काफी पसंद होता है. कई बार ये इंसानों की नकल भी करती हैं.
Image Credit: Pexels
चूहा को भी सिखाना काफी आसान होता है. कई सर्कस में ट्रेंड चूहों का प्ले दिखाया जाता है.
Image Credit: Pexels
बिल्ली को सबसे तेज जानवरों में से एक माना जाता है. ये कोई भी चीज इंसानों से जल्दी सीख लेती हैं.
Image Credit: Pexels
खरगोश काफी तेज और फुर्तीले जीव होते हैं. ये कई चीजें जल्दी सीख लेते हैं. अगर इन्हें नाम से बुलाया जाए तो ये जल्दी रिस्पॉन्स करते हैं.
Image Credit: Pexels
चिम्पैंजी सबसे बुद्धिमान जानवरों में से एक हैं. इन्हें कोई भी चीज सीखने में वक्त नहीं लगता. ये इंसानों की नकल हूबहू कर लेते हैं.
Image Credit: Pexels