बस आपके सिखाने की देर है 

4 Dec 2024

Author:  Shivangi

कुछ ऐसे जानवर हैं, जो इंसानों के आस-पास रहना पसंद करते हैं. साथ ही ये जीव इंसानों से जल्दी सीखते भी हैं.  

जीव

Image Credit: Pexels

कुत्ता इंसानों के सबसे करीब रहने वाला जीव है. ये इंसानों से कोई भी चीज जल्दी सीख लेता है. कुत्ता इंसानों की भावनाओं को भी समझता है.  

कुत्ता

Image Credit: Pexels

तोता को बोलना सिखाना सबसे आसान है, क्योंकि ये पक्षी इंसानी भाषा बोलना सबसे जल्दी सीखता है.  

तोता

Image Credit: Pexels

डॉल्फ़िन को ट्रेंड करना काफी आसान है. इस जीव को इंसानों के पास रहना काफी पसंद होता है. कई बार ये इंसानों की नकल भी करती हैं. 

डॉल्फ़िन  

Image Credit: Pexels

चूहा को भी सिखाना काफी आसान होता है. कई सर्कस में ट्रेंड चूहों का प्ले दिखाया जाता है.

चूहा  

Image Credit: Pexels

बिल्ली को सबसे तेज जानवरों में से एक माना जाता है. ये कोई भी चीज इंसानों से जल्दी सीख लेती हैं.  

बिल्ली  

Image Credit: Pexels

खरगोश काफी तेज और फुर्तीले जीव होते हैं. ये कई चीजें जल्दी सीख लेते हैं. अगर इन्हें नाम से बुलाया जाए तो ये जल्दी रिस्पॉन्स करते हैं.  

खरगोश  

Image Credit: Pexels

चिम्पैंजी सबसे बुद्धिमान जानवरों में से एक हैं. इन्हें कोई भी चीज सीखने में वक्त नहीं लगता. ये इंसानों की नकल हूबहू कर लेते हैं.  

चिम्पैंजी

Image Credit: Pexels