11 Nov 2024
Author: Shivangi
सोना सभी जीवों के लिए बहुत जरूरी है. लेकिन इस धरती पर कुछ जीव हैं, जो लंबे समय तक बिना सोए रह सकते हैं.
Image Credit: Pexels
'बुलफ्रॉग' एक तरह का मेंढक है, जिसे नींद की जरूरत कभी नहीं होती है. ये जीव उत्तरी अमेरिका में पाए जाते हैं.
Image Credit: Pexels
चींटियों की स्लीप साइकिल काफी अलग होती है. ये सोती तो नहीं हैं, लेकिन दिनभर में लगभग 200 बार झपकियां लेती हैं.
Image Credit: Pexels
शार्क दूसरे जीवों की तरह घंटों तक नहीं सोते हैं. इस जीव को दिनभर में लगभग 10 मिनट की ही नींद की जरूरत होती है.
Image Credit: Pexels
ग्रेटफ्रिगेट बर्ड एक अमेरिकी पक्षी की प्रजाति है, जो कई दिनों तक उड़ते रहते हैं. ग्रेटफ्रिगेट बर्ड उड़ते वक्त ही थोड़ी देर सोते हैं.
Image Credit: Pexels
बटरफ्लाई इंसानों की तरह नहीं सोती हैं, लेकिन दिन भर में कुछ देर के लिए आराम करती हैं.
Image Credit: Pexels
जेलीफिश दूसरे जीवों की तरह नहीं सोती हैं. ये अपनी थकान को दूर करने के लिए सिर्फ आराम करती हैं.
Image Credit: Pexels
मछलियां जन्म के 21 से 22 हफ्तों तक नहीं सोती हैं. जैसे-जैसे इनकी उम्र बढ़ती है, ये नींद लेने लगती हैं.
Image Credit: Pexels