सब जीव फेफड़ों से सांस नहीं लेते

15 Nov 2024

Author: Shivangi

इंसान फेफड़ों से सांस लेते हैं. लेकिन सारे जीव फेफड़ों से सांस नहीं लेते हैं. कुछ जीव पैर से सांस लेते हैं तो कुछ अपनी स्किन से.

सांस

Image Credit: Pexels

मछलियों के पास फेफड़े नहीं होते हैं. इनके पास गिल्स होते हैं. ये उसी से सांस लेते हैं.

मछलियां

Image Credit: Pexels

मेंढक के फेफड़े लगभग इंसानों जैसे ही होते हैं. लेकिन ये जीव सिर्फ फेफड़ों से ही सांस नहीं लेते हैं. मेंढक अपने फेफड़े, त्वचा और मुंह से सांस लेते हैं.

मेंढक

Image Credit: Pexels

कॉकरोच बिना फेफड़ों वाला जीव है. इनके शरीर पर छोटे-छोटे छेद होते हैं जिसे स्पाइरैकल कहते हैं. कॉकरोच स्पाइरैकल से ही सांस लेते हैं.

कॉकरोच

Image Credit: Pexels

ऑक्टोपस के पास भी फेफड़े नहीं होते, उनके पास गिल्स होते हैं जिससे वे सांस लेते हैं.

ऑक्टोपस

Image Credit: Pexels

डॉल्फिन मछलियों की तरह पानी के अंदर सांस नहीं लेती हैं क्योंकि उनके पास गिल्स नहीं होते. डॉल्फिन के सिर पर ब्लोहोल होता है. ये जीव उसी से सांस लेते हैं.

डॉल्फिन

Image Credit: Pexels

अंटार्कटिका में पाई जाने वाली समुद्री मकड़ी अपने पैरों से सांस लेती है.

समुद्री मकड़ी

Image Credit: Pexels

केंचुओं के पास फेफड़े नहीं होते हैं. इसलिए ये जीव सांस लेने के लिए अपनी स्किन का उपयोग करते हैं.

केंचुआ

Image Credit: Pexels