बिना आंखों वाले जीव

6 Dec 2024

Author: Shivangi

आंखों के बिना रहना कितना मुश्किल है. लेकिन कई ऐसे जीव हैं, जो बिना आंखों के ही पैदा होते हैं और पूरी ज़िंदगी ऐसे ही जिंदा रहते हैं. 

बिना आंख

Image Credit: Pexels

चूहे की यह प्रजाति रूस और यूक्रेन में पाई जाती है. ब्लाइंड मोल के पैर के पंजे काफी बड़े होते हैं. ऊपर और नीचे वाले दांत काफी लंबे होते हैं.

लेसर ब्लाइंड मोल 

Image Credit: Pexels

'ब्लाइंड मोल' के पास जन्म से ही आंखें नहीं होती हैं. इसके अलावा ये जीव बिना कान वाले भी होते हैं. फिर भी ये लंबे समय तक जिंदा रहते हैं.

आंखें

Image Credit: Pexels

'केंचुए' के पास पांच दिल होते हैं. लेकिन इनके पास कान नहीं होते हैं. और आंखें भी नहीं होती. 

केंचुए

Image Credit: Pexels

'केंचुए' अपने आस-पास के माहौल को सेंस कर लेते हैं. वो यह महसूस कर लेते हैं कि वे अंधेरे में हैं या रोशनी में. इसके अलावा ये कंपन को भी महसूस कर सकते हैं.

सेंस

Image Credit: Pexels

'ब्लाइंड केव फिश' मेक्सिको में पाई जाती है, जिसकी लंबाई लगभग 5 इंच होती है. यह मछली बिना आंखों के पैदा होती है.

ब्लाइंड केव फिश

Image Credit: Pexels

'टेक्सास ब्लाइंड सैलामैंडर' टेक्सास में पाया जाता है. इनके पास 2 पैर होते हैं, लेकिन कान और आंखें नहीं होती हैं.

टेक्सास ब्लाइंड सैलामैंडर

Image Credit: Pexels

'स्टार नोज मोल' ज्यादातर जमीन के नीचे ही रहते हैं. ये जीव उत्तर अमेरिका में पाए जाते हैं. स्टार नोज मोल की नाक बहुत तेज होती है, लेकिन ये देख नहीं सकते हैं.

 स्टार नोज मोल

Image Credit: Pexels