Date: July 25, 2023
By Pragya
घूमना पसंद है, तो ये 5 नौकरियां आपके लिए हैं
सोशल मीडिया से बढ़ा स्कोप
ज़्यादातर लोग घूमना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया के आने के बाद से इस क्षेत्र में स्कोप और बढ़ा है.
Pic Courtesy: Pexel
पैशन को बनाएं करियर
अगर आपको भी घूमना पसंद है और आप अपने इस पैशन को करियर में बदलना चाहते हैं तो ये स्टोरी आपके लिए है.
Pic Courtesy: India Today
घूमने के साथ पैसा भी
ट्रेवल इंडस्ट्री में अब कई नौकरियां आ गई हैं. जिनमें आप घूमने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं.
Pic Courtesy: India Today
फ्लाइट अटेंडेंट
इस नौकरी में आप यात्रियों की सुरक्षा और आराम का ध्यान रखते हैं. साथ ही आप कई देश और शहर घूम सकते हैं.
Pic Courtesy: India Today
ट्रेवल फोटोग्राफर
अलग-अलग जगहों, सभ्यताओं और लोगों की फोटोज़ खींचिए. आप इन्हें ट्रेवल एजेंसी, पत्रिकाओं और स्टॉक फोटो वेबसाइट्स को बेच सकते हैं.
Pic Courtesy: India Today
ट्रेवल जर्नलिस्ट
आप अखबार, पत्रिकाओं और वेबसाइट्स के लिए इससे जुड़े आर्टिकल्स लिख सकते हैं. आप लोगों के साथ नई जगहों को घूमकर अपने अनुभव साझा कर सकते हैं.
Pic Courtesy: India Today
ब्लॉगर/व्लॉगर
अपने अनुभव, टिप्स, एडवेंचर्स लिखकर या वीडियो ब्लॉग बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं. ट्रेवल कंपनियों और टूरिज़्म बोर्ड्स से कॉलेबोरेट भी कर सकते हैं.
Pic Courtesy: India Today
टूर गाइड
इसमें आप जगहों की जानकारी, सभ्यता और ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में लोगों को बताते हैं. घूमने के साथ लोकल एक्सपर्ट बन सकते हैं या टूर को लीड कर सकते हैं.
Pic Courtesy: India Today
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना