Date: Sept 13, 2023
By Manasi Samadhiya
भारत के 8 खूबसूरत कॉलेज कैंपस
IIT, गुवाहाटी
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का गुवाहाटी कैंपस ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे बसा है. ये कैंपस काफी खूबसूरत और बड़ा है. पहाड़ों से घिरे इस कैंपस में काफी हरियाली है.
NIT, श्रीनगर
कश्मीर की घाटियों में बसा श्रीनगर का नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी काफी खूबसूरत है. सर्दियों में कॉलेज पर बर्फ की चादर चढ़ जाती है.
नेशनल डिफेंस एकेडमी, खड़कवासला
भारतीय सशस्त्र सेना की ट्रेनिंग के लिए बनी नेशनल डिफेंस एकेडमी पुणे के पास खड़कवासला में है. एकेडमी की बिल्डिंग और कैंपस काफी खूबसूरत है.
IIM, कोझीकोड
कोझीकोड स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट का कैंपस किसी हिल स्टेशन पर बसे रिसोर्ट जैसा लगता है. रात के समय यहां का नजारा काफी सुंदर नजर आता है.
IIT, रुड़की
प्राकृतिक खूबसूरती के साथ इस कॉलेज की सफेद बिल्डिंग भी काफी खूबसूरत है. बिल्डिंग किसी सफेद महल की तरह लगती है.
IISc, बेंगलुरु
इस कॉलेज का कैंपस काफी प्राकृतिक है. कॉलेज की बिल्डिंग भी काफी खूबसूरत है. ये कॉलेज पढ़ाई के साथ-साथ भारत के इतिहास का महत्वपूर्ण हिस्सा होने के लिए भी फेमस है.
BITS पिलानी, गोवा
बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के कुल 5 कैंपस हैं. गोवा कैंपस 2004 में बना था. ये काफी खूबसूरत है.
फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट, देहरादून
देहरादून का ये कॉलेज उत्तराखंड के पहाड़ों के बीच बना है. कॉलेज की बिल्डिंग से लेकर कैंपस तक सब बेहद खूबसूरत है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना