भारत के यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज

17 Oct 2024

Author: Shivangi

भारत के पास दुनिया के सबसे खूबसूरत हिस्टॉरिकल प्लेसेज हैं. जिनमें से कुछ के नामों को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज में दर्ज किया गया है.

हिस्टॉरिकल प्लेसेज

Image Credit: Pexels 

'आमेर फोर्ट' राजस्थान के जयपुर में है. जिसे 16tवीं सेंचुरी में बनवाया गया था. 'आमेर फोर्ट' का नाम 2013 में यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज की लिस्ट में दर्ज किया गया. 

आमेर फोर्ट

Image Credit: Pexels 

'चित्तौड़गढ़ फोर्ट' राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में है. ये किला लगभग 700 एकड़ में फैला हुआ है. 2013 में किले को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल किया गया था.

चित्तौड़गढ़ फोर्ट

Image Credit: Pexels 

दिल्ली के 'लाल किला' को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज की लिस्ट में 2007 शामिल किया गया था. 

लाल किला

Image Credit: Pexels 

'ताजमहल' दुनिया की सबसे मशहूर ऐतिहासिक जगहों में से एक है. 1983 में 'ताजमहल' को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल किया गया था.

ताजमहल

Image Credit: Pexels 

'आगरा के किले' को अकबर ने 1565 में बनवाया था. 1983 में इस किले को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज की लिस्ट में शामिल किया गया था.

आगरा का किला

Image Credit: Pexels 

'हम्पी' कर्नाटक में स्थित है जो लगभग 24 हेक्टेयर में फैला हुआ है. 'हम्पी' को 1986 में यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज की लिस्ट में शामिल किया गया था.

हम्पी

Image Credit: Pexels 

अजंता और एलोरा की गुफाएं महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में हैं. साल 1983 में यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज की लिस्ट में इनका नाम दर्ज किया गया था.

अजंता और एलोरा की गुफाएं

Image Credit: Pexels