Date: July 5, 2023
By Manasi Samadhiya
भारत की ये 7 आर्ट गैलरी हैं मस्ट विजिट
आर्ट है हमारी पहचान
आर्ट कई बार ऐसे इनोशन्स को बयां कर देती है जिसे शब्द भी नहीं कर पाते. अगर आप भी आर्टिस्ट हैं या आर्ट पसंद करते हैं तो भारत की ये आर्ट गैलरीज़ आपको जरूर देखनी चाहिए.
नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट
दिल्ली स्थित ये गैलरी देश की सबसे प्रसिद्ध गैलरीज़ में से एक है. यहां कई कलाकारों द्वारा साल 1850 के बाद बनाई गईं लगभग 15,000 से अधिक पेंटिंग्स, मूर्तियां और ग्राफिक्स हैं.
जहांगीर आर्ट गैलरी
मुंबई स्थित ये गैलरी भारत की प्रसिद्ध आर्ट गैलरीज़ में से एक है. यहां एमएफ हुसैन, एसएच रजा, अकबर पदमसी, अंजोली एला मेनन और केके हेब्बर जैसे कलाकारों का काम प्रदर्शित किया गया है.
विक्टोरिया मेमोरियल हॉल
कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल की आर्ट गैलरी भी काफी रिच है. जहां कई एतिहासिक आर्ट फॉर्म्स को जगह दी गई है.
कोच्चि मुजिरिस
कोच्चि की इस आर्ट गैलरी में भारतीय कलाकारों के साथ ही विदेशी आर्टिस्ट का काम भी आप देख सकते हैं.
चित्र कला परिषद
बैंगलुरु का ये कला केंद्र काफी जाना माना है. यहां मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह के आर्ट फॉर्म को संजोया गया है.
गवर्नमेंट म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी
चंडीगढ़ स्थित ये आर्ट गैलरी काफी फेमस है. यहां कई सारे आर्टिफैक्ट्स, मिनिएचर पेंटिंग्स, मूर्तियां और हस्तशिल्प हैं.
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय
भोपाल के इस संग्रहालय में देशभर के आर्टफॉर्म्स को जगह मिली है. यहां ट्राइबल से लेकर मॉडर्न तक हर तरह के आर्ट को दर्शाया गया है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना