Date: Sept 5, 2023
By Manasi Samadhiya
ये हैं दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी
दुनिया की कुछ लाइब्रेरीज़ ऐसी हैं जिसमें 20 करोड़ तक किताबें और डॉक्यूमेंट्स मौजूद हैं. लाइब्रेरीज़ सभ्यता और ज्ञान के बीज को संरक्षित रखने की जगहें हैं.
ब्रिटिश लाइब्रेरी, लंदन
ब्रिटिश लाइब्रेरी कलेक्शन के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी है. ये 1 जुलाई 1973 को स्थापित की गई थी. इससे पहले ये लाइब्रेरी ब्रिटिश म्यूजियम का हिस्सा हुआ करती थी.
लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस, वाशिंगटन डीसी
अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में स्थित लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस में 170 मिलियन से अधिक रीडिंग मटेरियल है. इसकी स्थापना 200 साल पहले हुई थी.
शंघाई लाइब्रेरी, शंघाई
ये चीन की सबसे बड़ी पब्लिक लाइब्रेरी है. ये शंघाई लाइब्रेरी सिस्टम का हिस्सा है. ये दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची लाइब्रेरी भी है. ये 24 मंजिला है.
न्यूयॉर्क पब्लिक लाइब्रेरी, न्यूयॉर्क
इस लाइब्रेरी की स्थापना 1895 में की गई थी. इसमें 55 मिलियन से अधिक सामग्री है. न्यूयॉर्क पब्लिक लाइब्रेरी की ब्रांच बोनेक्स, मैनहट्टन और स्टेटन आइलैंड में हैं.
लाइब्रेरी एंड आर्काइव्स,कनाडा
इसे LAC के नाम से भी जाना जाता है. इसमें 54 मिलियन से अधिक सामग्री है. इस पर देश की डॉक्यूमेंट्री हेरिटेज को संरक्षित रखने की जिम्मेदारी है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना