परिवार की देखभाल अपनी जान से ज्यादा करने वाले कुत्ते 

9 April 2025 

Author: Shivangi

कई लोग शौक के लिए कुत्ते पालते हैं. वहीं, कुछ लोग कुत्ते इस लिए पालते हैं, ताकि वे घर की देखभाल कर सकें. कुत्तों की कुछ ब्रीड ऐसी हैं, जो घर की देखभाल के लिए बेस्ट मानी जाती हैं.

कुत्ते 

Image Credit: Pexels

'जर्मन शेफर्ड' सबसे बुद्धिमान कुत्ता है. काफी तेज वफादार भी. इनका नेचर अपनों के लिए थोड़ा प्रोटेक्टिव होता है.

जर्मन शेफर्ड

Image Credit: Pexels

कुत्ते की ये ब्रीड काफी कॉन्फिडेंट और निडर होती है. हालांकि 'रॉटवाइलर' को ट्रेनिंग देना थोड़ा मुश्किल होता है.

रॉटवाइलर

Image Credit: Pexels

इनके पतले शरीर पर मत जाइए. ताकतवर, तेज और निर्भीक शब्द इनके लिए ही बने हैं. कुत्तों की ये ब्रीड वफादार और बुद्धिमान होती हैं. इनमें कुछ ऐसी क्षमता होती है, जो मुसीबत आने से पहले ही उसे भाप लेती है.

Dobermann 

Image Credit: Pexels

'बुलमैस्टिफ़' को गार्ड डॉग के रूप में ही विकसित किया गया था. इनका नेचर थोड़ा शांत होता है.

बुलमैस्टिफ़

Image Credit: Pexels

'अकिता' जापान के बड़े कुत्तों की नस्ल में से एक होता है. ये शक्तिशाली होते हैं. और इनका नेचर वफादार होता है.

अकिता

Image Credit: Pexels

'केन कोर्सो' एक इटालियन कुत्ता है, जिसका संबंध 'मैस्टिफ नस्ल' से है. घर की देखभाल के लिए कुत्ते सबसे सही ऑप्शन माने जाते हैं.

केन कोर्सो

Image Credit: Pexels

'ग्रेट डेन' साइज़ में काफी बड़ा होता है. लेकिन स्वभाव काफी शांत होता है. ये परिवार की जरूरतों को समझते हैं.

ग्रेट डेन

Image Credit: Pexels