July 12, 2023

Prashant Singh

भारत के 5 प्रतिष्ठित कवि जिन्हें आपको पढ़ना चाहिए

भारत की संस्कृति अनगिनत कवियों के छंदों और अभिव्यक्तियों से जुड़ी रही है. इन कवियों के शब्द और किताबें आज भी पढ़ी जाती हैं.

इन पांच प्रभावशाली कवियों की रचनाओं के माध्यम से आप भारतीय कविता की मार्मिक और जीवंत दुनिया का एहसास कर सकते हैं.

रवीन्द्रनाथ टैगोर

प्रसिद्ध कवि, नोबेल पुरस्कार विजेता और भारत के राष्ट्रगान के रचयिता. टैगोर को गहन साहित्यिक योगदान और अंतर्राष्ट्रीय मान्यता के कारण काफी पढ़ा जाता है.

रामधारी सिंह दिनकर

‘राष्ट्रकवि’ के रूप में जाने जाने वाले लोकप्रिय कवि. रामधारी सिंह दिनकर को उनकी देशभक्ति से जुड़ी कविताओं के लिए प्रशंसा मिलती रही है. भारतीय राजनीति में उनका एक प्रतिष्ठित स्थान है.

सरोजिनी नायडू

‘भारत की कोकिला’ के रूप में जाने जाने वाली नायडू ने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाई थी. इसके साथ ही उन्हें उनकी काव्य शक्ति के लिए भी जाना जाता रहा है.

कबीर

15वीं सदी के संत-कवि कबीर के आध्यात्मिक पद पीढ़ियों को प्रेरित करते हुए आए हैं. कबीर की रचनाएँ प्रेम और एकता का संदेश देती हैं.

मीराबाई

भक्ति संत मीराबाई को भगवान कृष्ण के प्रति भक्ति और उनकी भावपूर्ण श्रद्धा के लिए जाना जाता है. मीराबाई को उनके भजनों के लिए याद किया जाता है.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146