Date: July 25, 2023

By Prashant singh

2023 की 5 सबसे अधिक सैलरी वाली PhD डिग्रियां

 पांच ऐसी PhD डिग्री जिनकी मदद से आपको अच्छी सैलरी मिल सकती है.  इतना ही नहीं बल्कि आप अपने करियर में आगे भी बढ़ पाएंगे.

कंप्यूटर साइंस

कंप्यूटर साइंस के सेक्टर में PhD, स्टूडेंट्स को कंप्यूटर साइंस प्रोजेक्ट्स और रिसर्च के मौके देती है. AI के जमाने में इसमें करियर ऑप्शन्स भी काफी हैं.

फिजिक्स

फिजिक्स के सब्जेक्ट में PhD करने के बाद स्टूडेंट्स कई क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं. रिसर्च के साथ-साथ टीचिंग और लेक्चररशिप भी की जा सकती है.

इंफॉर्मेशन एश्योरेंस

इंफॉर्मेशन एश्योरेंस के क्षेत्र में PhD करने वाले स्टूडेंट्स रिस्क मैनेजमेंट और कंप्लायंस जैसे क्षेत्रों में रिसर्च करते हैं. यहां वो नई तरह के टूल्स डिजाइन करते हैं.

ऑर्गेनिक केमिस्ट्री

ऑर्गेनिक केमिस्ट्री के सेक्टर में PhD करने के बाद जियोलॉजी, फार्मास्यूटिकल और पेट्रोलियम इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं. 

मैथ्स

ये क्षेत्र PhD के मामले में काफी बड़ा है. इसमें ज्योमेट्री और स्टैटिस्टिक्स जैसी फील्ड में करियर बना सकते हैं. लेक्चरर बनने का भी काफी स्कोप है. 

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146