'तेरा घर जाएगा इसमें' दुनिया के सबसे महंगे फूड!

16 Apr 2025

Author: Ritika

कुछ खाने की चीजें ऐसी होती कि कई लोग उन्हें खरीदने से पहले कई बार सोचते हैं, या खरीदते ही नहीं. क्यों? क्योंकि इनका प्राइस आसमान छूता है. इनकी कीमत हजारों-लाखों में होती हैं.

महंगी खाने की चीजें

Image Credit: Pexels

क्रोकस फूल से मिलने वाला केसर दुनिया का सबसे महंगा मसाला है. प्रति किलोग्राम इसकी कीमत 5,000 डॉलर (लगभग 4.28 लाख रुपये) होती है. ये 'लाल सोना' औषधीय गुणों के लिए बेशकीमती है.

Saffron

Image Credit: AI

बेलुगा कैवियर को 'ब्लैक गोल्ड' भी कहा जाता है. इसकी कीमत भी 5,000 डॉलर प्रति किलोग्राम यानी 4 लाख के पास ही है.

Beluga caviar

Image Credit: Pexels

खासकर ये इटली में उगाया जाता है. अपनी मिट्टी की खुशबू की वजह से ये 3,000 डॉलर यानी लगभग 2 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक जाता है.

White truffles

Image Credit: AI

मछली, अपने रिच फ्लेवर और मक्खन टेक्सचर की वजह काफी बेशकीमती है. नीलामी में एक बार ये मछली लाखों में बिकी थी. इसकी कीमत आसमान छू सकती है.

Bluefin tuna

Image Credit: Pexels

मशरूम सस्ते भी आते हैं, लेकिन जापानी मशरूम की कीमत प्रति किलोग्राम 1,000 डॉलर (लगभग 85 हजार) हो सकती है. ये कुछ जगह पर ही उगते हैं और अपने टेस्ट के लिए जाने जाते हैं.

Mushrooms

Image Credit: Pexels

ये सबसे दुर्लभ कॉफी में से एक है. कोपी लुवाक को उन बीन्स से बनाया जाता है, जो सिवेट बिल्लियों के डाइजेस्टिव सिस्टम से होकर गुजरती है. ये बीन्स प्रति किलोग्राम 700 डॉलर (लगभग 60 हजार रुपये) मिलती है.

Kopi Luwak

Image Credit: Pexels

ये प्रोडक्टस बेशक महंगे हो, लेकिन इनका स्वाद, सुगंध, मक्खन वाला टैक्सचर ये सब इन्हें आम फूड से अलग बनाते हैं.

स्वाद

Image Credit: AI