Date: June 28, 2023

By Upasana

दुनिया के टॉप 10 रेस्तरां

50 बेस्ट की लिस्ट

50 बेस्ट हर साल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रेस्तरां की रैंकिंग जारी करता है. 2023 के टॉप रेस्तरां की लिस्ट जारी हो गई है.

Pic Courtesy: PEXELS

अलकेमिस्ट, डेनमार्क

कोपेनहेगन में स्थित इस रेस्तरां को दुनिया में 5वें सबसे बेस्ट रेस्तरां की रैंकिंग मिली है. रेस्तरां में बेहद नायाब किस्म की डिश परोसी जाती है.

Pic Courtesy: alchemistinstagram

असाडोर एटजेबरी

स्पेन के एटजॉन्डो में स्थित असाडोर एटजेबरी को चौथी रैंकिंग मिली है. यह रेस्तरां दूध जैसे इंग्रीडिएंट से बेहद स्वादिष्ट डिश तैयार करता है.

Pic Courtesy: Asadoretxebbariinstagram

डाइवरएक्सो, स्पेन

स्पेन की राजधानी मैड्रिड में स्थित डाइवरएक्सो को दिल खुश करने वाला और क्रिएटिव रेस्तरां बताया गया है. लिस्ट में इसे तीसरी रैंकिंग मिली है.

Pic Courtesy: Diverxo instagram

डिसफ्रुतार, स्पेन

चौथे नंबर पर मौजूद डिसफ्रुतार, ट्रेडिशनल फाइन डाइनिंग के तौर तरीकों में एक्सपेरिमेंट करते हुए क्रिएटिव और लजीज व्यंजन पेश करने के लिए जाना जाता है.

Pic Courtesy: Disfrutarinstagram

सेंट्रल, पेरू

सेंट्रल को दुनिया का नंबर1 रेस्तरां बताया गया है. यहां पेरू की सभ्यता में प्रचलित इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल कर फाइन डाइनिंग सर्विस दी जाती है.

Pic Courtesy: Centraperuinstagram

गारडोन रिवेरा, लीमा 

लीमा का मैडो 6वें, गारडोन रिवेरा 7वें, न्यू यॉर्क का एटॉमिक्स 8वें, मेक्सिको के क्विंटोनिल 9वें और पेरिस का टेबल बाई ब्रूनो वर्जस10वें पर है.

Pic Courtesy: Gardoneinstagram

त्रेसिंद स्टूडियो, दुबई

टॉप 10 की लिस्ट में इंडिया छोड़िए एशिया का कोई रेस्तरां नहीं है. दुबई के एक इंडियन रेस्तरां त्रेसिंद स्टूडियो को 11वीं रैंक मिली है.

Pic Courtesy: tresindinstagram

ओडेट, सिंगापुर

इसके बाद सिंगापुर का ओडेट रेस्तरां हैं जिसे 14वां रैंक मिला है. टॉप 50 की लिस्ट में जगह बनाने वाला एशिया का दूसरा बेस्ट रेस्तरां हैं.

Pic Courtesy: odetteinstagram

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146