मिलियन डॉलर वाली चाय

26 Nov 2024

Author: Shivangi

एक कप चाय की कीमत ज्यादा से ज्यादा कितनी हो सकती है? 15 से 20 रुपये. लेकिन कुछ चाय इतनी महंगी होती हैं कि उनकी कीमत मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है.

चाय

Image Credit: Pexels

दा-होंग पाओ चाय 'चीन' में पाई जाती है. इस चाय की पत्तियों की कीमत लगभग 9 करोड़ रुपए प्रतिकिलो है.

दा-होंग पाओ चाय

Image Credit: Pexels

पांडा-डंग टी की खोज चीन में हुई थी. इस चाय का नाम ये इसलिए रखा गया क्योंकि इसकी खेती में पांडा भालू के गोबर का इस्तेमाल किया जाता है. इस चाय के एक किलो की कीमत लगभग 57 लाख रुपये है.

पांडा-डंग टी

Image Credit: Pexels

येलो गोल्ड टी बड्स को सिंगापुर का बताया जाता है. इस चाय के बारे में खास बात ये है कि इसकी पत्तियों को काटने के लिए सोने की कैंची का इस्तेमाल किया जाता है. इस चाय की पत्ती लगभग 6 लाख रुपये प्रति किलो है.

येलो गोल्ड टी बड्स

Image Credit: Pexels

सिल्वर टिप्स इंपीरियल टी को भारत का बताया जाता है. इस चाय की पत्तियां लगभग 2 लाख रुपये में एक किलो आती हैं.

सिल्वर टिप्स इंपीरियल टी

Image Credit: Pexels

ग्योकुरो एक तरह की ग्रीन टी है, जो खास तौर पर जापान में उगाई जाती है. इस चाय के एक किलो की कीमत लगभग 53000 रुपये है.

ग्योकुरो

Image Credit: Pexels

पु'एर चाय चीन की उत्पत्ति है. लेकिन इसे भारत में भी उगाया जाता है, जिसकी कीमत भारत में 9000 रुपये प्रति किलो है.

पु'एर चाय

Image Credit: Pexels

तिएनची फ्लावर टी चीन में उगाई जाती है. इसका स्वाद मीठा होता है. इस चाय का इस्तेमाल इलाज के लिए भी किया जाता है. तिएनची फ्लावर टी की कीमत लगभग 15000 रुपये होती है. 

तिएनची फ्लावर टी

Image Credit: Pexels