अब Relationship पर भी मिलेगा इंश्योरेंस! शादी पर मिलेगा निवेश का 10 गुना रिटर्न

16 Apr 2025

Author: Ritika

'लाइफ इंश्योरेंस' या 'हेल्थ इंश्योरेंस' आपने जरूर सुने होंगे या फिर शायद इन्हें ले भी रखा होगा. लेकिन कभी रिलेशनशिप के इंश्योरेंस के बारे में सुना है?

रिलेशनशिप इंश्योरेंस

Image Credit: Pexels

ये सुनने में बेशक अजीब लगे लेकिन Zikilove नाम की एक कंपनी ने दावा किया है कि वो रिलेशनशिप का इंश्योरेंस दे रही है.

Zikilove

Image Credit: Pexels

इस इंश्योरेंस पॉलिसी का फायदा ये होगा कि कपल्स का रिश्ता लंबा चलेगा, कहे तो कपल की शादी हो जाएगी. ये कंपनी ऐसा प्रॉफिट लेकर आई है.

शादी तक का सफर

Image Credit: Pexels

Zikilove के मुताबिक, अगर किसी कपल का ब्रेकअप नहीं होता और उनका रिश्ता बच जाता है. तो उन्हें अपनी शादी के लिए प्रीमियम का 10 गुना मिलेगा.

निवेश का 10 गुना

Image Credit: Pexels

कंपनी की मानें तो कपल को पांच साल तक के लिए हर साल प्रीमियम का भुगतान करना होगा. अगर उनका रिश्ता शादी तक पहुंच जाता है, तो कंपनी कपल के निवेश का 10 गुना देगी.

हर साल प्रीमियम

Image Credit: Pexels

लेकिन ध्यान रहे, अगर प्रीमियम लेने के बाद कपल का ब्रेकअप हो जाता है, तो उन्हें कुछ भी नहीं मिलेगा.

ब्रेकअप

Image Credit: Pexels

कंपनी का दावा है कि आजकल ब्रेकअप काफी हो रहे हैं. ऐसे में प्रीमियम लेने के लिए कपल रिश्तों की उम्र को लंबा रखने की कोशिश कर सकते हैं

कंपनी का दावा

Image Credit: Pexels

हालांकि, रिलेशनशिप इंश्योरेंस अनाउंसमेंट का वीडियो 1 अप्रैल को साझा किया गया था. इस वजह से कई लोग इसे मजाक भी समझ रहे हैं. हालांकि, कुछ इसे बेस्ट इन्वेस्टमेंट भी बता रहे हैं.

वीडियो

Image Credit: Pexels