20 Feb 2025
Author : Ritika
विदेश में घूमने के लिए पहले वीजा का लगना जरूरी होता है. लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां आप पहुंचने के बाद वीजा बनवा सकते हैं. बस आपके पास पासपोर्ट होना चाहिए.
Image Credit: Pexels
थाईलैंड जाने का प्लान अचानक बन गया और वीजा नहीं हैं तो आप 5000 रुपये देकर थाईलैंड में ही वीजा बनवा सकते हैं. इसकी अवधि अधिकतम 30 दिन तक की होगी.
Image Credit: Pexels
ये देश कई भारतीयों की ड्रीम डेस्टिनेशन हैं. यहां भी आपका वीजा ऑन-अराइवल बन जाएगा वो भी निशुल्क. वीजा की अवधि 30-60 दिन होगी.
Image Credit: Pexels
30 दिन की अवधि के लिए इंडोनेशिया में भी आपका वीजा वहां पहुंचने के बाद बन जाएगा. आपको बस 2700 रुपये देने होंगे.
Image Credit: Pexels
सेशल्स ईस्ट अफ्रीका में एक देश है. यहां भी आपका वीजा 90 दिनों के लिए ऑन-अराइवल पर बन जाएगा. वो भी बिल्कुल फ्री.
Image Credit: Pexels
UAE में लगभग 8000 रुपये में आपका 30 दिनों के लिए वीजा ऑन-अराइवल पर बन जाएगा.
Image Credit: Pexels
भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में 30 दिनों की अवधि के लिए आपका वीजा ऑन-अराइवल पर बन जाएगा. आपको मात्र 1800 रुपये देने होंगे.
Image Credit: Pexels
केन्या में पहुंचने के बाद आपका 90 दिनों के लिए वीजा बन जाएगा.इसके लिए आपको 9000 रुपये होंगे.
Image Credit: Pexels