Date: June 21, 2023
By Upasana
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड बारे में
जानते हैं आप?
सेफ्टी भी, रिटर्न भी
जिन्हें गोल्ड में पैसे लगाना पसंद है, लेकिन चोरी के डर से नहीं खरीद पाते. ऐसे लोगों के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सबसे अच्छा विकल्प है. इसे आरबीआई जारी करता है.
आखिरी तारीख
FY 2023-24 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली किस्त 19 जून को खुल चुकी है. ग्राहक 23 जून तक इसे खरीद सकेंगे. अलॉटमेंट की तारीख 27 जून है.
कीमत
पहली किस्त के तहत एक ग्राम गोल्ड की कीमत 5926 रुपये प्रति ग्राम रखी गई है.
डिस्काउंट
ऑनलाइन SGB खरीदने और डिजिटल पेमेंट करने वालों को हर एक ग्राम पर 50 रुपये की छूट मिलेगी.
मैच्योरिटी पीरियड
SGB का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल है. हालांकि, निवेशक 5 साल के बाद गोल्ड बॉन्ड को बेच सकते हैं.
रिटर्न
SGB में पैसे लगाने पर गोल्ड के दाम बढ़ने पर फायदा तो मिलता ही है, साथ में रिजर्व बैंक हर साल अलग से निवेश पर 2.5 फीसदी ब्याज भी देता है.
टैक्स
मैच्योरिटी पीरियड के बाद SGB बेचने पर प्रॉफिट टैक्स फ्री होता है. उससे पहले बेचने पर कैपिटल गेन टैक्स देना होगा. सालाना इंटरेस्ट भी टैक्स के दायरे में आता है.
कौन खरीद सकता है?
SGB स्कीम के तहत सिर्फ भारतीय नागरिक, HUF (हिंदू अनयूनाइटेड फैमिली), ट्रस्ट, यूनिवर्सिटी और चैरिटेबल ट्रस्ट ही सोना खरीद सकते हैं.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना