Date: June 26, 2023

By Upasana

PAN-आधार लिंक करने में दिक्कत? ये करें

PAN- आधार लिंक में दिक्कत

कई लोगों को पैन-आधार कार्ड जोड़ने में डेमोग्राफिक मिसमैच की समस्या आ रही है. आयकर विभाग ने इस समस्या का समाधान बताया है.

डेमोग्राफिक मिसमैच है वजह

 आयकर विभाग के मुताबिक पैन और आधार में जिनका नाम, जन्मतिथि और लिंग अलग-अलग हैं, उन्हें आधार-पैन को जोड़ने में दिक्कत आएगी.

Pic Courtesy: Freepik

PAN में सुधार

यूजर्स इन दो वेबसाइट पर जाकर पैन में सुधार कर सकते हैं.
NSDL वेबसाइट और utiitsl वेबसाइट,

Pic Courtesy: Businesstoday

AADHAR में सुधार

यूजर्स uidai की वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं.

Pic Courtesy: India today

दोबारा pan-आधार जोड़ें

डिटेल अपडेट करने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पोर्टल पर जाकर पैन-आधार को जोड़ने का काम फिर से करें.

Pic Courtesy: abc.com

बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन

इसके बाद भी दिक्कत बनी हुई है तो नजदीकी पैन सर्विस प्रोवाइडर्स के पास जाकर बायोमेट्रिक तरीके से ऑथेंटिकेशन करा सकते हैं. इसके लिए 50 रुपये देने होंगे.

Pic Courtesy: Indiatoday

बेकार हो जाएगा PAN

लेट फीस देकर पैन- आधार जोड़ने की आखिरी तारीख 30 जून, 2023 है.  इसके बाद जो पैन आधार कार्ड से जुड़ा नहीं होगा उसे इनवैलिड माना जाएगा. 

Pic Courtesy: PEXELS

Heading 2

Heading 3

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more