स्नीकर्स से बोर हो गए, अब ये स्टाइल पहन कर देखो 

20 Apr 2025

Author: Ritika

अक्सर आपने लड़कों से सुना होगा की हमारे पास फैशन करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं होता है. क्या वाकई में ऐसा है या आपने सही से सर्च नहीं किया?

लड़कों का फैशन

Image Credit: Pexels

हम आपके कपड़ों वाला तो नहीं लेकिन जूतों से जुड़ा फैशन जरूर बता देते हैं.  जैसे हर जगह सिर्फ जूता ही नहीं पहना जाता. आपके पास भी फैशन फॉलो करने के हजारों तरीके हैं.

लड़कों के जूते

Image Credit: Pexels

ये बूट एंकल तक होते हैं और विंटर में इन्हें पहनना काफी अच्छा रहेगा. बाकी गर्मी या सर्दी जब भी इन्हें पहनें तो Suits या फॉर्मल के साथ वियर कर सकते हैं.

Chelsea Boots

Image Credit: Myntra

ये थोड़ा जूती की तरह दिखते हैं, लेकिन इनका लुक बेहद शानदार होता है. इन्हें कुर्ता-पजामा या फॉर्मल पैंट्स के साथ पहन सकते हैं.

Loafers

Image Credit: Pexels

Espadrilles को जूट फैब्रिक से बनाया जाता है और ये फ्लैट व मुलायम होते हैं. इन्हें किसी कैजुअल ओकेशन या फिर सर्दियों के मौसम में पहन सकते हैं.

Espadrilles

Image Credit: Myntra

हां, हां समझ सकते हैं कि इन्हें आप ऑफिस में नहीं पहनना पसंद करेंगे. लेकिन जब कहीं घूमने जाए या शॉपिंग के लिए मार्केट जाए, तो ये बेस्ट हो सकते हैं. क्योंकि ये काफी कंफर्टेबल होते हैं.

Clogs

Image Credit: Pexels

Kolhapuri चप्पल सिर्फ महिलाओं के फैशन में ही 'इन' नहीं है. बल्कि लड़के भी इन्हें पहन सकते हैं. आप कुर्ता-पजामा के साथ इन्हें वियर कर सकते हैं.

Kolhapuri

Image Credit: Amazon

ये एक तरह के हल्के जूते होते हैं. इनकी एड़ी ढीली होती है. कहा जाए तो ये फ्लिप-फ्लॉप की तरह होते हैं लेकिन लड़कों के हिसाब से इन्हें बनाया गया है.

Sliders

Image Credit: Myntra