26 Dec 2024
Author: Suryakant
छुट्टियों का मौसम है मतलब आलसी मतलब लेजी-लेजी होने का टाइम है. ऐसे टाइम में अगर चटपटे चिप्स मिल जाएं तो आलस का मजा डबल हो जाए.
Image Credit: PepsiCo
इसलिए Lay's लेकर आया है अपना फ़ूड ट्रक. यहां लेज़ के चिप्स को ट्विस्ट के साथ नए अंदाज़ में परोसा जाएगा.
Image Credit: PepsiCo
महशूर शेफ कुणाल कपूर और फूड क्रिएटर शिवेश भाटिया ट्रक की सवारी करते नजर आने वाले हैं. लेज का ये ट्रक अगले कुछ दिनों तक Delhi-NCR की कई सड़कों पर स्वाद का हॉर्न बजाएगा.
Image Credit: PepsiCo
स्वाद के शौकीनों के लिए यह फूड ट्रक दिल्ली में 23 से 25 दिसंबर तक सत्या निकेतन मार्केट, 26 से 28 दिसंबर तक नेहरू प्लेस मार्केट और 29 से 30 दिसंबर तक सेक्टर 56 मार्केट, गुड़गांव में उपलब्ध रहेगा.
Image Credit: PepsiCo
फूड ट्रक के मेन्यू में चटपटे मसालों वाली लेज़ चाट मिलेगी तो क्रीमी टॉपिंग्स वाले लेज़ लोडेड चिप्स का भी प्रबंध है.
Image Credit: Grok
मीठे-नमकीन के कॉम्बो वाला लेज़ चॉकलेट चिप्स भी कुरकुराता नजर आयेगा.
Image Credit: PepsiCo
मशहूर शेफ मनीष मेहरोत्रा भी लेज के ट्रक की सवारी करते दिखे. उन्होंने अपने अंदाज़ में लेज की डिशेज़ सर्व की.
Image Credit: Grok
अगर आप भी ठंड के इस लेजी मौसम में स्वाद की कुरकुराहट तलाश रहे तो फिर लेजीनेस छोड़िए और निकल पड़िए.
Image Credit: PepsiCo