10 Oct 2024
Author: Manas
1968 में शुरू हुई टाटा ग्रुप की कंपनी 'टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज़' (TCS) आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी है. TCS, 40 से अधिक देशों में 6 लाख से अधिक कर्मचारियों के साथ ऑपरेट करती है.
Image Credit: Google
टाटा ग्रुप की सब्सिडियरी Indian Hotels Company Limited के 100 से अधिक जगहों पर 190 से अधिक होटल्स हैं. Taj Mahal Palace होटल, मुंबई टाटा ग्रुप का फ्लैगशिप होटल है.
Image Credit: IHCL
टाटा मोटर्स को टाटा ग्रुप का नगीना कहा जाता है. इस कंपनी ने 2023 में रिकॉर्ड 50 हज़ार यूनिट्स बेची थीं. इसके अलावा Jaguar Land Rover, Hitachi Construction Machinery, Marcopolo जैसी कंपनियां भी टाटा ग्रुप की हैं.
Image Credit: Tata
टाटा पावर, भारत के ऊर्जा क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. टाटा पावर के भारत में 1 करोड़ से अधिक उपभोक्ता हैं.
Image Credit: Tata
16 से 35 साल के लोगों के लिए टाटा रिटेल डिवीजन की ये कंपनी एक अहम स्टॉप है. Zudio का स्वामित्व Trent Limited के पास है जो टाटा का हिस्सा है.
Image Credit: Zudio
Titan के अंतर्गत टाइटन घड़ी, सोनाटा, फास्ट्रैक, Tanishq and Zoya Jewelry, Skinn और Taneira Sarees जैसे फेमस ब्रांड्स आते हैं.
Image Credit: Titan
Starbucks, टाटा कंजूमर प्रोडक्ट्स और स्टारबक्स का जॉइंट वेंचर है. Starbucks आज भारत की सबसे प्रीमियम कॉफी शॉप्स में गिनी जाती है.
Image Credit: Tata
टाटा समूह की ये कंपनी, भारत की सबसे प्रमुख एयरलाइन्स कंपनियों में से एक हैं. हाल ही में टाटा ने बोइंग के साथ एयरलाइन सेक्टर की सबसे बड़ी एविएशन डील की थी.
Image Credit: Titan