10 April 2025
Author: Shivangi
कई ऐसे इंडियन ब्रांड्स हैं. जिसकी शुरूआत भारतीय महिलाओं द्वारा की गई है. आगे चलकर यही ब्रांड्स काफी सक्सेसफुल हुए.
Image Credit: Instagram
साल 2012 में फाल्गुनी नायर ने लाइफस्टाइल रिटेल ब्रांड Nykaa की शुरुआत की थी. जिसकी कुल नेट वर्थ 3.5 अरब डॉलर से भी ज्यादा है.
Image Credit: Instagram
Mama Earth की फाउंडर ग़ज़ल अलघ हैं. ये स्किनकेयर और ब्यूटी ब्रांड है. 'मामा अर्थ' अभी तक 25 से ज्यादा देशों में पहुंच चुका है.
Image Credit: Instagram
Suta एक एथनिक क्लोदिंग ब्रांड है. इस ब्रांड को सुजाता और तान्या विश्वास ने साल 2016 में शुरू किया था. इस ब्रांड की नेट वर्थ 75 करोड़ से भी ज्यादा है.
Image Credit: Instagram
Nish Hair एक हेयर एक्सटेंशन ब्रांड है. जिसकी फाउंडर पारुल गुलाटी हैं. पारुल गुलाटी ने इस ब्रांड की शुरुआत इंस्टाग्राम से की थी.
Image Credit: Instagram
Kay Beauty की फाउंडर कटरीना कैफ हैं. ये एक मेकअप ब्रांड है. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.
Image Credit: Instagram
Living Water की फाउंडर निधि सिंह हैं. ये एक स्टेशनरी ब्रांड है. इस ब्रांड के सोशल मीडिया पर 44K फॉलोअर्स हैं.
Image Credit: Instagram
Fix My Curls हेयर केयर ब्रांड है. जिसकी फाउंडर अंशिता मेहरोत्रा हैं. ये ब्रांड खास तौर से कर्ली बाल वाले लोगों के लिए बनाया गया है.
Image Credit: Instagram