इंग्लिश नाम वाले इंडियन ब्रांड्स

06 Feb 2025

Author: Shivangi

कई ऐसे ब्रांड्स हैं. जिनके नाम तो इंग्लिश हैं लेकिन ये हैं देसी. ऐसा करने के पीछे का कारण मार्केटिंग और ब्रांडिंग को माना जाता है. 

ब्रांड्स 

Image Credit: Instagram

Allen Solly साल 1744 में इंग्लैंड में स्थापित किया गया था. लेकिन साल 1999 से ये ब्रांड आदित्य बिरला ग्रुप का हिस्सा बन गया.

Allen Solly 

Image Credit: Instagram

Lakmé की शुरुआत साल 1952 में हुई थी. जो एक कॉस्मेटिक ब्रांड है. इस ब्रांड की शुरुआत जेआरडी टाटा ने की थी.

Lakmé

Image Credit: Instagram

Da Milano एक लग्ज़री लेदर एक्सेसरीज़ ब्रांड है. बैग के इस ब्रांड की शुरुआत साल 1989 में हुई थी. अभी इस ब्रांड के मालिक साहिल मलिक हैं.

Da Milano 

Image Credit: Instagram

ये ब्रांड सबसे पुरानी भारतीय ऊनी कपड़े के ब्रांड्स में से एक है. इस ब्रांड के कपड़ों की मैनुफैक्चरिंग लुधियाना में होती है. मोंटे कार्लो के कपड़ों को भारत के अलावा यूरोप और अमेरिका जैसे देशों में भी काफी पसंद किया जाता है. 

Monte Carlo 

Image Credit: Instagram

साल 1889 में Peter England की शुरुआत हुई थी. कपड़ों का ये ब्रांड ट्राउजर, वॉलेट, टाई और शर्ट इत्यादि बनाता है. अभी Aditya Birla Fashion का हिस्सा है. 

Peter England

Image Credit: Instagram

कपड़ों का ये ब्रांड इंडियन है. जिसकी शुरुआत साल 1989 में हुई थी. जो खासतौर पर पुरुषों के कपड़े बनाता है. ये ब्रांड आदित्य बिड़ला समूह का हिस्सा है.

Louis Philippe

Image Credit: Instagram

Royal Enfield ब्रिटेन की कंपनी थी जिसने साल 1949 में भारतीय बाजार में एंट्री ली थी. और 1955 में ये रॉयल एनफील्ड इंडिया कंपनी बन गई.

Royal Enfield

Image Credit: Instagram