Date: Aug 10, 2023

By Upasana

फाइनेंशियल फ्रॉड से बचने के 5 तरीके

फाइनेंशियल फ्रॉड से बचने के 5 तरीके

सतर्क रहें

 डिजिटल जमाने में ऑनलाइन पेमेंट चुटकी बजाते हो जाता है. लेकिन साथ में फ्रॉड की शिकायतें भी बढ़ी हैं.

Pic Courtesy: Unsplash

मालूम रहे, कहां हो रहा खर्चा

लोग खर्च का हिसाब-किताब तो रखते हैं, लेकिन ये खर्च हुआ कहां है, इसकी जानकारी रखना भूल जाते हैं. 

Pic Courtesy: Unsplash

लापरवाही पड़ेगी भारी

यही लापरवाही आगे चलकर फाइनेंशियल फ्रॉड या स्कैम का कारण बन जाती है. जानिए वो 5 आदतें जो वित्तीय फ्रॉड से बचने में काम आएंगी.

Pic Courtesy: Unsplash

बैंक स्टेटमेंट

बैंक पासबुक को इग्नोर न करें. हो सकता है कोई लेनदेन आपकी मर्जी के बिना हुआ हो. महीने में या तीन महीने में बैंक स्टेटमेंट को जरूर चेक करें.

Pic Courtesy: Unsplash

कॉल से बचें

अगर निजी नंबर से बैंक या वित्तीय कंपनी का आदमी बनकर फोन करे तो गलती से भी भरोसा नहीं करें. अनजान फोन, ईमेल पर शक हो तो सीधे बैंक को इसकी जानकारी दें.

Pic Courtesy: Unsplash

दुर्घटना से देरी भली

अगर कोई फोन करके कहे कि, अभी पेमेंट नहीं किया तो बड़ा नुकसान हो जाएगा. फलां रिश्तेदार को पैसे चाहिए, तो भरोसा न करें. जांच-पड़ताल करके ही लेनदेन करें.

Pic Courtesy: Unsplash

राज को राज रहने दो

पासवर्ड, ईमेल अकाउंट की डिटेल, UPI पिन, आधार नंबर, कभी भी शेयर न करें. अगर कोई डॉक्यूमेंट दे रहे हैं तो ध्यान रहे कि सिर्फ जरूरी डिटेल ही शेयर हो.

Pic Courtesy: Unsplash

2FA से अच्छा MFA

स्ट्रॉन्ग पासवर्ड और 2 फ़ैक्टर ऑथेन्टिकेशन के अलावा मल्टी फ़ैक्टर ऑथेन्टिकेशन यूज करें. डिवाइस पॉपअप लॉगिन फीचर का भी भरपूर इस्तेमाल करें.

Pic Courtesy: Unsplash

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146