समर वार्डरोब को 'हॉट' बनाने वाले देसी ब्रांड

17 Apr 2025

Author: Ritika

गर्मियां आते ही सबसे पहले पहनावा बदलता है. ऐसे कपड़े वॉर्डरोब में आते हैं, जिनमें गर्मी न लगे. खासकर कॉटन के कपड़े इस मौसम में ज्यादा पसंद किए जाते हैं.

गर्मी का फैशन

Image Credit: Pexels

अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि गर्मी में कंफर्टेबल यानी आरामदायक कपड़े कहां से मिलेंगे, तो आप इन देसी ब्रांड्स का रूख कर सकते हैं.

देसी ब्रांड्स

Image Credit: Pexels

29N69E में ट्रेडिशनल का मसाला मिलेगा, तो साथ में वेस्टर्न का तड़का भी. ये ब्रांड अपने कलेक्शन में हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग, हैंड पेंटिंग, मार्बलिंग, ईको-प्रिंटिंग और बांधनी का इस्तेमाल करता है.

29N69E

Image Credit: Instagram

कई स्टार्स की भी पसंद Mati अपने नुचेरल फैब्रिक, स्लो फैशन के लिए फेमस है. एथिकल फैशन, सिंपल डिजाइन और कंफर्टेबल कपड़ा चाहिए तो Mati को वार्डरोब में शामिल कर लीजिए.

Mati

Image Credit: Stylemati

No Borders ब्रांड लोकल फैशन को प्रमोट करता है. कारीगरों को सपोर्ट करता है. अगर भारतीय आर्ट कपड़ों पर चाहिए तो इस ब्रांड के कपड़े खरीद सकते हैं.

No Borders

Image Credit: No Borders

Seed-to-Sew सप्लाई चेन यानी की कच्चे माल के बीज बोने से लेकर कपड़े के प्रोडक्शन का सारा जिम्मा लेकर Oshadi अपने कस्टमर्स को आरामदायक फैशन देता है.

Oshadi

Image Credit: LinkedIn

Nicobar अपने हैंडीक्राफ्ट डिजाइन और लग्जरी के साथ एफोर्डेबल लाइफस्टाइल देने वाला ब्रांड है. जब ये आपके वॉर्डरोब में आएगा तो फैशन का तड़का लगेगा.

Nicobar

Image Credit: Nicobar

Doodlage ब्रांड स्ट्रीट और यूनिक फैशन परोसता है. इस्तेमाल में ना आने वाला कपड़ा और इंडस्ट्रियल वेस्ट को अपसाइक्लिंग और रीसाइकलिंग करके स्टाइलिश कपड़े तैयार करता है.

Doodlage

Image Credit: Doodlage