इंटीरियर डिजाइन आइडिया

04 Mar 2025

Author: Ritika

फैशन सिर्फ कपड़ों का नहीं, बल्कि घर के इंटीरियर का भी होता है. अगर आपने हाल ही में नया घर बनाया या लिया है, तो घर को सजाने की समस्या हो सकती है.

इंटीरियर

Image Credit: Pexels

ऐसे में उन इंटीरियर डिजाइन की बात करते हैं, जो 2025 में काफी चल रहे हैं. ये घर को स्टाइलिश लुक देने में मदद करेंगे.

स्टाइलिश लुक

Image Credit: Pexels

Raw लुक वाली texture दीवारें वाकई में इस समय काफी चल रही है. इनका कर्व डिजाइन, स्टाइलिश लुक देने में मदद करता है.

दीवार

Image Credit: Social Media

पर्यावरण से जुड़े वॉलपेपर कई लोग अपना रहे हैं. दीवार पर नेचर वॉलपेपर के साथ लकड़ी का फर्नीचर अच्छा लुक देगा.

वॉलपेपर

Image Credit: Pexels

बेडरूम के वॉर्डरोब को मेकओवर देना भी जरूरी है. वॉर्डरोब को luxe finished दें. ये कमरे को elegant लुक देने में मदद करेगा.

वॉर्डरोब

Image Credit: Pexels

घर की दीवारों के लिए subtle Sonnet और Conch Shell या bold Sage और Rosy Coral जैसे ट्रेडिंग रंग का चयन कर सकते हैं.

रंग

Image Credit: Pexels

फर्नीचर और आलीशान बनावट पर गोल्ड या पीतल की फिनिश कराएं. ये घर को रिच लुक देगा.

गोल्ड फिनिश

Image Credit: Pexels

घर में स्मार्ट डिवाइस लेकर आएं. जैसे छिपे हुए स्पीकर, वायरलेस चार्जिंग फर्नीचर या आवाज से लाइट कंट्रोल करने वाले प्रोडक्ट. 

स्मार्ट घर

Image Credit: Pexels