Date: June 15, 2023
By Upasana
बेरोजगार के लिए
10 सरकारी योजनाएं
PMRPY
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (PMRPY) को 1 अप्रैल, 2016 को शुरू किया गया था. स्कीम के तहत नए रोजगार देने वाली कंपनियों को इंसेंटिव मिलता है.
Pic Courtesy: PEXELS
NCS
नेशनल करियर सर्विस (NCS) के तहत जॉब मैचिंग, करियर काउंसिलिंग, वोकेशनल गाइडेंस, स्किल डिवेलपमेंट कोर्सेज पर जानकारी, अप्रेंटिसशिप जैसी सेवाएं दी जाती हैं.
Pic Courtesy: PEXELS
MNREGA
महात्मा गांधी नैशनल रूरल एंप्लॉयमेंट गारंटी एक्ट (MNREGA) के तहत रजिस्टर्ड ग्रामीण सदस्यों को एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों के श्रम की गारंटी आय दी जाती है.
Pic Courtesy: PEXELS
आजीविका NRLM
नैशनल रूरल लाइवलीहुड्स मिशन के तहत ग्रामीण गरीबों के लिए इंस्टीट्यूशनल प्लेटफॉर्म बनाए जाते हैं, जहां उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है.
Pic Courtesy: PEXELS
RSETI
रूरल सेल्फ एंप्लॉयमेंट एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (RSETI) के तहत युवाओं को आत्मविश्वास के साथ अपना कारोबार शुरू करने की ट्रेनिंग देने वाला इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जा रहा है.
Pic Courtesy: PEXELS
PM- स्वनिधि
प्राइम मिनिस्टर स्ट्रीट वेंडर आत्म निर्भर निधि के तहत कोविड में प्रभावित हुए रेड़ी पटरी वालों को दोबारा बिजनेस शुरू करने के लिए गारंटी बिना लोन दिया जाता है.
Pic Courtesy: PEXELS
PMEGP
प्राइम मिनिस्टर एंप्लॉयमेंट जेनरेशन प्रोग्राम के तहत कारीगर और बेरोजगार युवाओं को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए 15-35 फीसदी सब्सिडी दी जाती है.
Pic Courtesy: PEXELS
PMMY
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत गैर कॉरपोरेट, गैर-खेती और स्मॉल/माइक्रो एंटरप्राइज लगाने के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन मिलता है.
Pic Courtesy: PEXELS
PMKVY
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को इंडस्ट्री में काम आने वाले स्किल की ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट दिया जाता है.
Pic Courtesy: PEXELS
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना