सबसे पावरफुल बिजनेसमैन

15 Nov 2024

Author: Poline Barnard

फॉर्च्यून मैगजीन की पावरफुल बिजनेसमैन लिस्ट 2024 में Mukesh Ambani को 12वां स्थान मिला है. मुकेश अंबानी रिलायंस कंपनी के मालिक हैं. 

मुकेश अंबानी

Image Credit: Google

फॉर्च्यून मैगजीन की 100 सबसे पावरफुल लोगों की लिस्ट में पहले नंबर पर टेस्ला के सीईओ Elon Musk हैं. टेस्ला और स्पेसएक्स समेत कई कंपनियां चला रहे मस्क की नेटवर्थ 319 अरब डॉलर है.

एलन मस्क

Image Credit: Google

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर NVIDIA के Jensen Huang हैं. जो चिप बनाने के लिए जानी जाती है. उनकी नेटवर्थ 127 अरब डॉलर है. इस साल इसमें 82.8 अरब डॉलर की तेजी आई है.

जेन्सेन हुआंग

Image Credit: Google

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय मूल के Satya Nadella  है. जो माइक्रोसॉफ्ट के वर्तमान सीईओ हैं. 

सत्या नडेला

Image Credit: Google

चौथे नंबर पर Warren Buffett हैं. जिन्होंने बर्कशायर हैथवे के अध्यक्ष और सीईओ के रूप में कार्य किया है. अक्टूबर 2024 तक उनकी कुल संपत्ति 147 अरब डॉलर थी, जिससे वे दुनिया के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.

वॉरेन बफेट

Image Credit: Google

5वें नंबर पर जैमी डीमन हैं. Jamie Dimon की नेट वर्थ लगभग 6 अरब डॉलर है. जो उन्हें दुनिया के सबसे अमीर व्यवसायियों में से एक बनाती है.

जैमी डीमन

Image Credit: Google

Mary Barra एक प्रसिद्ध अमेरिकी व्यवसायी और पहली महिला सीईओ हैं. इनकी नेट वर्थ लगभग 100 मिलियन डॉलर है.

मैरी बारा

Image Credit: Google

Brian Moynihan एक फेमस अमेरिकी व्यवसायी और बैंकर हैं. वह बैंक ऑफ अमेरिका के सीईओ है. उनकी नेट वर्थ लगभग 150 मिलियन डॉलर है.

ब्रायन मोयनिहान

Image Credit: Google