Date: August 28, 2023
By Upasna
इन ब्रैंड्स के मालिक हैं मुकेश अंबानी
कई ब्रैंडस का मालिक है रिलायंस
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के अंडर कई ऐसे ब्रैंड्स आते हैं जो मार्केट में बड़े फेमस और सक्सेसफुल हैं.
जिवामे
रिलायांस ने साल 2020 में ऑनलाइन लॉन्जरी ब्रैंड 'जिवामे' को खरीदा था.
अर्बन लैडर
2020 में ही रिलायंस रिटेल ने 'अर्बन लैडर' में 96 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी थी. ऑनलाइन फर्नीचर बेचने वाली इस कंपनी की वैल्यूएशन 182 करोड़ रुपये है.
जस्ट डायल
रिलायंस रिटेल ने 2021 में 'जस्ट डायल' को खरीद लिया था. जस्ट डायल फोन नंबर से जुड़ी सर्च की सुविधा देती है.
क्लोविया
रिलायंस रिटेल ने मार्च 2022 में 'क्लोविया' के ब्रैंड पर्पल पांडा फैशन में 89 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद ली थी.
निकलोडियन
कार्टून चैनल 'निकलोडियन' को भारत में वायकॉम 18 चलाती है. वायकॉम 18 पैरामाउंट ग्लोबल और टीवी 18 (रिलांयस इंडस्ट्रीज) का जॉइंट वेंचर है.
हैमलेज
बच्चों के लिए खिलौने बनाने वाली ब्रिटेन की इस कंपनी को साल 2019 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने खरीद लिया था.
नेटमेड्स
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ई-फार्मेसी कंपनी 'नेटमेड्स' में अधिकांश हिस्सेदारी रखती है. इस कंपनी की वैल्यू 620 करोड़ रुपये है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना