गधी के दूध से बना पनीर इतना महंगा क्यों?

8 April 2025

Author: Shivangi

हम पनीर बाज़ार से खरीदकर ला रहे हों या फिर घर पर बना रहे हों . इसके लिए आमतौर पर गाय या भैंस के दूध का ही इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपने गधी के दूध से बने पनीर के बारे में सुना है?

पनीर  

Image Credit: Pexels

गाय या भैंस के दूध से बना पनीर जहां 300 से 500 रुपये प्रति किलो मिलता है, वहीं गधी के दूध से बने पनीर की कीमत 1 किलो के लिए 70 हजार रुपये से भी ज्यादा होती है.

कीमत

Image Credit: Pexels

गधी के दूध से बने पनीर में कुछ खास पोषक तत्व और औषधीय गुण पाए जाते हैं. जिनकी वजह से इसकी डिमांड काफी बढ़ गई है.

खास गुण

Image Credit: Pexels

गधी के दूध से बना यह पनीर यूरोप के देश सर्बिया में तैयार किया जाता है.

सर्बिया 

Image Credit: Pexels

भारत में एक गाय औसतन 8 से 9 किलो दूध देती है. लेकिन सर्बियन गधी एक दिन में 1 किलो दूध भी नहीं दे पाती.

गधी  

Image Credit: Pexels

कम मात्रा में दूध मिलने की वजह से गधी के दूध का पनीर काफी महंगा होता है. यह दूध देने वाली गधी ‘बाल्कन प्रजाति’ की होती है, जो सिर्फ मोंटेनेग्रो और सर्बिया में पाई जाती है.

कम उत्पाद 

Image Credit: Pexels

गधी के दूध से बना पनीर पोषक तत्वों से भरपूर होता है. ये अस्थमा और ब्रोंकाइटिस जैसी बीमारियों में लाभकारी माना जाता है.

अस्थमा 

Image Credit: Pexels

इस दूध में एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं. जो त्वचा को हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं.

एंटी-एजिंग  

Image Credit: Pexels