इन देशों के पास है सबसे ज्यादा सोना

20 Sep 2024

Author: Manas

Forbes के मुताबिक ऐसे टॉप 8 देश हैं जिनके पास सबसे अधिक सोना है. तो जानते हैं इन देशों के बारे में. साथ ही जानेंगे कि भारत इसमें कहां ठहरता है?

सोने का भंडार

Image Credit: Getty

संयुक्त राज्य अमेरिका इस लिस्ट में पहले नंबर पर है. अमेरिका के पास 8,133.46 टन सोना है.

अमेरिका

Image Credit: Shutterstock

दूसरे नंबर पर आता है यूरोप का देश जर्मनी. जर्मनी के पास 3,351.53 टन सोना है.

जर्मनी

Image Credit: azerbaycan

इस लिस्ट में तीसरा नंबर है इटली का. इटली के पास कुल 2,451.84 टन सोना है.

इटली

Image Credit: Meta AI

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर फ्रांस है. फ्रांस के पास 2436.97 टन सोना है.

फ्रांस

Image Credit: Meta AI

पांचवा नंबर है रूस का. Forbes के मुताबिक रूस के पास 2335.85 टन सोना है.

रुस

Image Credit: Meta AI

इस लिस्ट में छठे नंबर पर आता है. चीन के पास कुल 2,264.32 टन सोना है.

चीन

Image Credit: Meta AI

भारत का इस सूची में आठवां स्थान है. भारत के पास कुल 840.76 टन सोना है.

भारत 

Image Credit: Meta AI