04 Mar 2025
Author: Ritika
एक समय था जब भारतीय बाजार में कुछ ब्रांड्स हुकुम का इक्का हुआ करते थे. लेकिन अब इन ब्रांड्स की बात ही नहीं होती है.
Image Credit: Pexels
एक समय पर फोन का मतलब सिर्फ नोकिया होता था. लेकिन एंड्रॉयड में सैमसंग और एप्पल iOS आने से फोन का पूरा गेम बदल गया.
Image Credit: India Today
एक समय पर सॉफ्ट ड्रिंक का मतलब कैंपा कोला था. लेकिन मार्केट में कोका-कोला और पेप्सी के आने के बाद ये लोगों की पसंद बन गए. हालांकि रिलायंस इसे फिर से बाजार में स्थापित करने की कोशिश कर रहा है.
Image Credit: India Today
मारुती जिप्सी एक समय पर हर किसी की ड्रीम कार हुआ करती थी. लेकिन समय के साथ न बदलने के कारण अब इसकी मार्केट में बात नहीं होती.
Image Credit: India Today
रतन टाटा का ड्रीम प्रोजेक्ट था नैनो. ये कार बहुत सस्ती थी. लेकिन ये लोगों की उम्मीद पर ज्यादा नहीं उतरी और इसे बाद में बंद कर दिया या.
Image Credit: India Today
एक समय था जब बिग बाजार हर मोहल्ले में मिल जाया करता था. लेकिन ई-कॉमर्स के आने से और वित्तीय परेशानियों के कारण इसे बंद कर दिया गया.
Image Credit: India Today
HMT एक समय पर किफायती ब्रांड था. लोग इसे शान से पहना करते थे. लेकिन समय के साथ खुद में बदलाव नहीं कर पाने के कारण ये दूसरे ब्रांड्स से पीछे रह गई.
Image Credit: India Today
इन कैमरा ब्रांड की भी एक समय पर काफी बिक्री हुआ करती थी. अभी भी लोग इनको खरीदते हैं मगर फोन में जबरदस्त कैमरा मिलने से ये नाम भी पब्लिक के बीच चर्चा में नहीं रहते हैं.
Image Credit: India Today