Date: July 27, 2023
By Suryakant
नए फोल्डेबल फोन में कितना दम
Galaxy Z Fold 5
सैमसंग ने अपने फोल्डेबल पोर्टफोलियो में दो नए स्मार्टफोन जोड़े हैं. 'Galaxy Z Fold 5' पिछले साल के 'Galaxy Z Fold 4' के सक्सेसर के रूप में आया है.
Courtesy: Samsung
कीमत
फोल्ड फाइव के 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का भारत में दाम 1,54,999 रुपये है. 1TB वाले टॉप स्टोरेज वेरिएंट के लिए 1,84,999 रुपये चुकाने होंगे.
Courtesy: Samsung
डिस्प्ले
फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 7.6-इंच का एमोलेड इनर डिस्प्ले मिलता है, जबकि कवर स्क्रीन 6.2-इंच की है.
Courtesy: Samsung
ऑपरेटिंग सिस्टम
फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड One UI 5.1.1 पर चलता है और सैमसंग का कहना है कि फोन को चार ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड और पांच साल के सिक्योरिटी अपडेट प्राप्त होंगे.
Courtesy: Samsung
रिफ्रेश रेट
फोन का 7.6-इंच डायनामिक एमोलेड इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले अडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है. माने कि रिफ्रेश रेट 1 हर्ट्ज से 120 हर्ट्ज के बीच खुद बदल जाएगा.
Courtesy: Samsung
कैमरा
फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और f/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल वाइड कैमरा शामिल है.
Courtesy: Samsung
सेल्फ़ी कैमरा
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, हैंडसेट के कवर डिस्प्ले पर 10-मेगापिक्सल कैमरा और इंटरनल स्क्रीन में 4-मेगापिक्सल का अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया है.
Courtesy: Samsung
कलर्स
Galaxy Z Fold 5 हैंडसेट क्रीम, आइस ब्लू और फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.
Courtesy: Samsung
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना