साइंसकारी: बंद डिब्बे के अंदर मिठाई रखी, भंवरों ने अपना 'दिमाग' लगा चट कर डाली
सबसे पहले तो एक्सपर्ट्स ने कुछ भंवरों को ढक्कन खोलने के लिए ट्रेन किया.
Advertisement
सबसे पहले तो एक्सपर्ट्स ने कुछ भंवरों को ढक्कन खोलने के लिए ट्रेन किया. उनको डेमन्स्ट्रेटर नाम दिया गया. मतलब वो जो डेमो दे. आधे डेमन्स्ट्रेटर भंवरों से लाल वाले टैब से बॉक्स खुलवाया गया. बाकी को सिखाया गया था कि नीले टैब को खिसकाने पर ही मिठाई मिलेगी. डिब्बे का डिजाइन कुछ ऐसा था कि टारगेट तक पहुंचने के लिए खटकों को धक्का देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था. देखिए वीडियो.