गूगल Incognito टैब में पॉर्न देखने वाले अदालत के इस फैसले पर लहर उठेंगे!
गूगल ने अमेरिकी कोर्ट में माना है कि वो साल 2016 से ही Incognito मोड पर यूजर की हर गतिविधि पर नजर रखता था.
Advertisement
Google Chrome का एक फीचर है Incognito मोड. दरअसल क्रोम ब्राउजर का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला फीचर अब पहले जैसा बिल्कुल नहीं रहेगा. इसकी वजह बना है California के कोर्ट का एक फैसला. इस फैसले के बाद गूगल ने Incognito मोड का डेटा नष्ट करने की हामी भर दी है. इसके फायदे जानने के लिए देखें वीडियो.