PAN यानी Permanent Account Number को लेकर नई खबर आई है. भारत सरकार PAN Card कोअपग्रेड और अपडेट करने वाली है. PAN 2.0 प्रोजेक्ट को सरकार की मंज़ूरी मिल गई है.जल्द ही आपके पास पैन कार्ड का डिजिटल स्वरूप आपके पास होगा. सोमवार 25 नवंबर 2024को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति(CCEA) ने आयकर विभाग के लिए PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. इस प्रोजेक्ट पर1,435 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस प्रोजेक्ट में पैन कार्ड की प्रोसेस को पूरी तरहसे डिजटल किया जाएगा. देखें वीडियो.