Nvidia ने Microsoft और Apple जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे मूल्यवानकंपनी बन गई है. वर्तमान में कंपनी की मार्केट वैल्यू 3.34 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गईहै. इस फिगर तक अभी सिर्फ उंगलियों में गिनने लायक कंपनियां ही पहुंच सकी हैं. मसलनएप्पल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट. Nvidia कंप्यूटर के लिए GPU बनाने का काम करती है . AIबेस्ड ऐप्स और चैटबॉट को चलाने के लिए भी GPU चाहिए होता है इसलिए भारी मांग के बीचNvidia अभी सातवें आसमान पर है.