Microsoft Windows Outage: क्यों ठप्प हुआ सिस्टम, कैसे ठीक होगी ब्लू स्क्रीन?
जिस Microsoft को आप जानते (Microsoft Windows Outage) हैं मसलन विंडोज सिस्टम से लेकर माइक्रोसॉफ्ट 365 तक. वो इस बड़े टेक दिग्गज का एक हिस्सा मात्र है. 'हाथी के दांत दिखाने के और, खाने के और' जैसे कंपनी का एक काम दुनिया जहान में नेटवर्किंग को संभालना है. इसी नेटवर्किंग के क्लाउड में कहीं छेद हुआ और दुनिया ठप्प. नाम Microsoft Azure.
Advertisement
Microsoft की सर्विसेस दुनियाभर में ठप्प होने की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इसका बड़ा असर एविएशन सेक्टर, बैंकिंग सर्विसेस और दूसरी इमरजेंसी सर्विसेस पर पड़ा. लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है? क्या ये किसी तरह का साइबर अटैक है या कोई बड़ा टेक्निकल अपडेट. पूरे मामले का तियां-पांचा समझने के लिए देखें ये वीडियो.