कैसे बनती है LED TV, फैक्ट्री पहुंचा लल्लनटॉप तो क्या दिखा?
Zetwerk अपने तरह की भारत की इकलौती Unicorn Company है.
Advertisement
Lallantop की टीम पहुंची ZETWERK LED TV के प्लांट में, ये जानने की आखिर कैसे बनती है LED टीवी. क्या-क्या उपकरण इस्तेमाल किए जाते हैं? टीवी के ड्रॉप टेस्ट से लेकर वोल्टेज टेस्ट तक को देखा. Zetwerk अपने तरह की भारत की इकलौती Unicorn Company है. कॉन्ट्रैक्ट manufacturing की बात करें जो Zetwerk इसका एक ज़बरदस्त उदाहरण हो सकता है. क्या दिखा लल्लनटॉप को इस प्लांट में, और कैसे बनाई जाती है टीवी, जानने के लिए देखें डायरेक्ट फैक्ट्री से ये पूरी कवरेज.