YouTube के इस लॉन्च से कॉन्टेन्ट क्रिएटर्स की जेब नोटों से भरने वाली है
YouTube ने अपना Shopping Affiliate Program इंडियन क्रिएटर्स के लिए भी लॉन्च कर दिया है. और इसके लिए फिलहाल पार्टनर होंगे फ्लिपकार्ट और Myntra. कैसे काम करेगा ये प्रोग्राम, वो बताते हैं.
YouTube की तरफ से दिवाली का तोहफा आया है. अरे हमें नहीं बल्कि क्रिएटर्स को, बोले तो यूट्यूब पर कॉन्टेन्ट बनाने वालों को. कॉन्टेन्ट देखने वालों के लिए कछु नहीं, उलटे पैसे खर्च करने पड़ेंगे. कोई बात नहीं जी. सह लेंगे, क्योंकि कम से कम क्रिएटर्स की तो चांदी होने वाली है. इस वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अपनी दुकान (Youtube shopping affiliate program) अब इंडिया में भी ओपन कर दी है. दुकान के लिए सामान आएगा ई-कॉमर्स दिग्गज Flipkart और उनके ही परिवार के Myntra से.
नहीं-नहीं वैसा कुछ नहीं जैसा आप समझ रहे. मतलब यूट्यूब ई-कॉमर्स में नहीं उतर रहा, बल्कि उसने अपना shopping affiliate program इंडियन क्रिएटर्स के लिए भी लॉन्च कर दिया है. और इसके लिए फिलहाल पार्टनर होंगे फ्लिपकार्ट और Myntra. कैसे काम करेगा ये प्रोग्राम, वो बताते हैं.
Shopping Affiliate Programअगर बिना लाग-लपेट के कहें तो बिक्री पर कमीशन का जुगाड़. दुनिया जहान की कई कंपनियां ऐसा करती हैं. इनमें सबसे ज्यादा नाम है एक और ई-कॉमर्स दिग्गज ऐमजॉन का. जो आप कोई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं या कॉन्टेन्ट बनाते हैं तो एक तयशुदा मानक के बाद आप इस प्रोग्राम का हिस्सा हो सकते हैं. मसलन, आपके इतने फॉलोअर हैं या इतने वीडियो हैं.
इसके बाद आप किसी भी ऐमजॉन प्रोडक्ट के लिंक अपने वीडियो, वेबसाइट या लाइव में शेयर कर सकते हैं. अगर उस लिंक पर क्लिक करके किसी ने वो प्रोडक्ट खरीदा तो आपको कुछ कमीशन मिलेगा. कितना, वो प्लेटफॉर्म तय करता है.
ऐसा ही है यूट्यूब का affiliate program जो अब इंडियन क्रिएटर्स के लिए भी उपलब्ध होगा. हालांकि इसके लिए क्या जरूरी शर्ते हैं, वो अभी तक साफ नहीं हैं. लेतिन इतना पता है कि प्रोग्राम का हिस्सा बनने के बाद फ्लिपकार्ट और मिंत्रा के प्रोडक्ट लिंक को शेयर किया जा सकेगा. इसे वीडियो के डिसक्रिप्शन में, कॉमेंट में चिपकाया जा सकता है.
कॉन्टेन्ट क्रिएटर्स शॉर्ट्स, वीडियो और लाइव के दरमियान भी ऐसा कर सकते हैं, बाकायदा मुनादी पीट कर. नए वीडियो में लिंक चस्पा करने का जुगाड़ है तो पुराने में भी ऐसा कर सकते हैं. प्रोग्राम अभी तलक अमेरिका और साउथ कोरिया में चालू था, अब भारत में भी. जल्द ही इसके पूरे डिटेल आपसे शेयर करेंगे.
वीडियो: सोशल लिस्ट : iPhone 16 हुआ भारत में लॉन्च, भीड़-भाड़ और पागलपन देख उठे सवाल