The Lallantop
Advertisement

Windows में नए फीचर आ गए हैं, काम करना बहुत आसान हो जाएगा

iPhone को लिंक करने से लेकर स्क्रीन रिकॉर्डिंग तक. विंडोज में बहुत कुछ आ गया है.

Advertisement
Windows 11 2023 update is now rolling out and it brings several new features iphone link app
Windows में आए नए फीचर. (सांकेतिक फोटो)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
3 मार्च 2023 (Updated: 3 मार्च 2023, 23:25 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शायद माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 11 को यूजर्स के लिए आसान बनाने की तैयारी कर ली है. ऐसे-ऐसे फीचर्स (Phone Link iOS Support Windows 11 Features) लॉन्च किए हैं जिनकी डिमांड ना जाने कब से हो रही थी. स्क्रीन रिकॉर्डिंग से लेकर नोटपैड में टैब जोड़ने तक. इतना ही नहीं, लग रहा है जैसे iPhone से दोस्ती का टाइम भी आ ही गया है. चार ऐसे ही शानदार-जबरदस्त-जिंदाबाद टाइप के फीचर्स की लिस्ट हमने आपके लिए बनाई है.  

स्क्रीन रिकॉर्डिंग अब बेहद आसान 

विंडोज का Snipping Tool तो हम सब इस्तेमाल करते ही हैं. स्क्रीन कैप्चर करने के लिए इससे बढ़िया कुछ नहीं है. अब यहीं पर आप स्क्रीन रिकॉर्ड भी कर पाएंगे. कैमरे का आइकॉन आपको स्क्रीन पर नजर आएगा. चाहे तो पूरी स्क्रीन रिकॉर्ड कीजिए या फिर कोई एक एरिया. एक और ट्रिक सिर्फ आपके लिए. Snipping Tool का इस्तेमाल आप टास्कबार में सर्च करके तो कर ही सकते हैं, साथ ही शॉर्टकट से भी ऐसा किया जा सकता है. इसके लिए आपको Windows key + Shift key + S प्रेस करना होगा.

iPhone विंडोज से लिंक होगा 

फोन लिंक ऐप मतलब एंड्रॉयड और विंडोज का भाई चारा. इस्तेमाल में इतना मक्खन की एक बार कनेक्ट करो और फिर चाहो तो फोन को बगल में रख दो. कॉल से लेकर SMS तक सबका एक्सेस. लेकिन आईफोन के लिए अभी तक कुछ नहीं था. नए अपडेट के बाद अब आईफोन भी कनेक्ट होगा. कमाल की बात ये है कि अब iMessage भी यहीं से इस्तेमाल कर पाएंगे. 

टैबलेट पर फुल स्क्रीन का मजा 

ये अपडेट उन यूजर्स के लिए है, जिन्हें टैबलेट के इंटरफेस को इस्तेमाल करना पसंद है. आपके पास अगर टचस्क्रीन वाला PC है, तो फुल स्क्रीन व्यू का मजा लेने के लिए तैयार हो जाइए. टैबलेट मोड ऑन करते ही टॉस्कबार गायब हो जाएगा. स्टार्ट मेन्यू या दूसरे ऑप्शन को वापस से देखने के लिए आपको केवल नीचे से ऊपर स्वाइप करना है. फिर सारे मेन्यू को आप वापस से एक्सेस कर सकते हैं.

नोट पैड पर नोट-ही-नोट 

हमारी हेडिंग बिल्कुल गलत नहीं, क्योंकि अब आपको नोटपैड पर भी टैब का फीचर मिलने वाला है. आसान भाषा में समझें तो उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आप नोटपैड पर कुछ लिख रहे थे और तभी कुछ नया आइडिया आया. ऐसे में सेव करो फिर नया नोट खोलो. 

अब ऐसा नहीं है. प्लस आइकन पर क्लिक करके नया टैब ओपन हो जाएगा. 

                                                                                           (यह जानकारी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहे शशांक ने जुटाई है)

वीडियो: विंडोज 10 के ऐसे शॉर्टकट्स जो एडिटिंग से लेकर रिकॉर्डिंग तक सारे काम आसान कर देगा!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement