The Lallantop
X
Advertisement

रेलवे टिकट में जो ये PNR होता है, उसका असली मतलब पता है आपको?

देश का पहला PNR किसको और कब जारी हुआ था?

Advertisement
PNR has what information? 
सांकेतिक इमेज (india today)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
17 जनवरी 2023 (Updated: 17 जनवरी 2023, 10:08 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रेल टिकट तो आप और हम सभी बुक करते हैं. अब टिकट कनफर्म नहीं हुआ, तो मतलब वेटिंग है या RAC. कनफर्म हुआ तो क्लास कौन सी है और बर्थ कौन सी, सबका पता चलता है दस अंकों के एक नंबर से. इस नंबर को कहते हैं PNR. PNR का मतलब है Passenger Name Record. इससे आप वाकिफ होंगे, लेकिन क्या आप इसके इतिहास के बारे में जानते हैं? जैसे पहला PNR कब इशू हुआ? किसको हुआ और इसके 10 अंकों का क्या मतलब है? ये सब शायद आपके ना पता हो, तो सबकुछ विस्तार से बताते हैं.

बचपन में आपने स्कूल की किताबों में पढ़ा होगा कि भारत में पब्लिक के लिए पहली ट्रेन ट्रेन 16 अप्रैल 1853 को चली थी. ये ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से ठाणे के बीच 35 किलोमीटर की दूरी तय करती थी. हालांकि, भारत में ट्रेन के पहले सफर की कहानी सिर्फ इतनी नहीं है. जैसे ट्रेन दिन के 3 बजकर 35 मिनट पर चली और 4 बजकर 45 मिनट पर ठाणे पहुंची. 20 बोगियों वाली इस ट्रेन में 400 यात्रियों ने सफर किया था. थोड़ा और पीछे चलें तो पता चलता है कि 1832 में ब्रिटिश भारत में एक रेलवे सिस्टम स्थापित करने का विचार पहली बार प्रस्तावित किया गया था. 

India's first train run took place today, 164 years ago: 7 fastest trains  in the world - India Today
image-india today

वैसे तब सब कुछ ठंडे बस्ते में रहा, लेकिन अंग्रेजों को बड़े रेल नेटवर्क के फायदे का अहसास था. इसलिए एक लंबे दशक की निष्क्रियता के बाद 1844 में भारत के गवर्नर-जनरल लॉर्ड हार्डिंग ने प्राइवेट उद्यमियों को एक रेल प्रणाली स्थापित करने की अनुमति दी गई थी. साल 1845 तक दो कंपनियों का गठन किया गया था. जिनका नाम "ईस्ट इंडियन रेलवे कंपनी" और "ग्रेट इंडियन पेनिनसुला" रेलवे" था. दूसरी कंपनी ने ही मुंबई में पहली ट्रेन को पटरी पर उतारा.

खैर, 1947 में देश आजाद हुआ और उसके 22 साल बाद 1 मार्च 1969 के दिन देश की पहली सुपरफास्ट ट्रेन ब्रॉडगेज लाइन पर दिल्ली से हावड़ा के बीच दौड़ी. देश और ट्रेन दोनों अब बहुत आगे आ गए हैं और दो दिन पहले यानी 15 जनवरी 2023 को प्रधानमंत्री मोदी ने आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. आपको लगेगा इनके बीच में PNR कहां अटका? सही पकड़े, PNR तो आया ही बीच में है.

पहले PNR का इतिहास 

साल 1986 के जुलाई महीने में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारतीय रेलवे ने कम्प्यूटराइज्ड रिजर्वेशन सेवा की शुरुआत की थी. इसके बाद 11 नवंबर 1987 को पहली बार PNR नंबर की शुरुआत हुई. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि पहला PNR दिवंगत माधव राव सिंधिया (Madhavrao Scindia) को इशू किया गया था. माधवराव सिंधिया तब रेल मंत्री हुआ करते थे. कोलकाता से जारी हुए इस PNR का नंबर था 610040.

Remembering Madhavrao Scindia, Maharaja of Gwalior, who rebelled against  the royal lineage to chart own path - India Today
माधव राव सिंधिया (image-india today)

आप हैरान हों और कहें ये तो सिर्फ 6 अंकों का है, तो ये एकदम सही नंबर है. शुरुआती दिनों में PNR 6 अंकों का ही होता था. PNR के शुरुआती तीन अंकों में एक राज छुपा होता है. इस राज को बताने से पहले आपको एक जरूरी जानकारी देते हैं. दरअसल, देश में कुळ पांच Passenger Reservation System (PRS) हैं. ये इस तरह से हैं-

नंबर कोड जोन 
1SCRSecunderbad
2,3NR, NCR, NER, NWRNew Delhi
4,5SR, SWR, SCRChennai
6,7NFR, ECR, ER, ECOR, SECR,SERCalcutta
8,9CR, WCR, WRMumbai
देश के पांच PRS

पहले तीन अंक इस बात की तसदीक करते हैं कि आपने टिकट कहां से बुक किया है और बचे हुए 7 डिजिट कंप्यूटर की करामात हैं. आजकल ऑनलाइन के जमाने में कई बार दूसरे जोन से भी आपकी टिकट बुक हो जाती है. शायद उपलब्धता की वजह से. समय के गुजरने के साथ PNR अब दस अंकों का हो गया है. 

वीडियो: चलती ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर करना सोनू सूद को पड़ा भारी, रेलवे पुलिस ने फटकारा

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement