यूट्यूब पर किसी विडियो को लाइक करने का बटन तो आपने देखा ही होगा. लेकिन इसी केसाथ डिसलाइक का भी बटन होता है. जानते हैं क्यों? ऐसा इसलिए ताकि विडियो डालने वालाजान सके कि उसकी ऑडियन्स को उसका कॉन्टेंट पसंद आया या नहीं. लेकिन इस बटन को कईबार “डिसलाइक मॉब” हाईजैक कर ले जाती है. अब ये डिसलाइक मॉब क्या बला है? आइए बतातेहैं. डिसलाइक मॉब उस 'भीड़' को कहते हैं, जो किसी खास वजह से किसी यूट्यूब विडियोपर डिसलाइक की बारिश करने आती है.डिसलाइक काउंट का इतना ऊंचा-सा पहाड़ खड़ा कर दिया जाता है कि उसके नीचे बेचारालाइक काउंट दब जाता है. इसका सबसे ताज़ा उदाहरण ‘सड़क-2’ का ट्रेलर विडियो है. इसेइतने डिस्लाइक्स मिले कि हफ़्ते भर में ही दुनिया का तीसरा सबसे ज़्यादा डिस्लाइककिया जाने वाला विडियो बन गया. मगर क्या डिसलाइक्स के रिकॉर्ड बनाने से कोई फ़ायदाहोता है? आइए बताते हैं.क्या होता है डिसलाइक से?हमारी रिसर्च में ये कहीं पता नहीं लगा कि डिसलाइक्स से यूट्यूब विडियो को कोईनुक़सान होता है. हमें ना तो उस विडियो की विज़िबिलिटी घटती दिखी और ना ही ज़्यादाडिसलाइक होने की वजह से विडियो को हटाया गया.यूट्यूब चैनल टेक्निकल योगी के एक विडियो में योगी योगेन्द्र बताते हैं कि-“डिसलाइक का बटन क्रिएटर के अपने इस्तेमाल के लिए होता है. इसकी मदद से वो जान सकताहै कि किस तरह का विडियो लोगों को पसंद आ रहा है और किस तरह का नहीं. यूट्यूब चैनलऔर विडियो वहीं के वहीं बने रहते हैं. ज़्यादा डिसलाइक्स बस एक क्रिएटर को निराश करसकते हैं. इससे ज़्यादा कुछ नहीं होता.” ज़्यादा डिसलाइक, मतलब ज़्यादा व्यू?यूट्यूब पर डिसलाइक विडियो में टॉप पर ख़ुद यूट्यूब का ‘यूट्यूब रीवाइंड 2018’विडियो है. इसे 1.82 करोड़ बार डिसलाइक किया गया है. दूसरे नम्बर पर जस्टिन बीबर का‘बेबी’ म्यूज़िक विडियो है. इसे 1.16 करोड़ बार डिसलाइक मिले हैं. मगर देखने वालीबात ये है कि इन दोनों ही विडियो के व्यू भी हाई फ़ाई हैं. रीवाइंड विडियो को अब तक20 करोड़ बार और बेबी विडियो को 22 करोड़ बार देखा जा चुका है.Youtube Rewind 2018.सवाल ये उठता है कि क्या ज़्यादा डिसलाइक की वजह से विडियो पर व्यू भी ज़्यादा आतेहैं? विडियो के डिसलाइक्स और अच्छी परफ़ॉर्मेंस के कनेक्शन को लेकर हमने यूट्यूब सेबात करनी चाही लेकिन खबर लिखे जाने तक जवाब नहीं मिला था. मगर इंडस्ट्री मेंज़्यादातर लोगों का मानना है कि ऐसा ही होता है.ये कहते हैं कि डिसलाइक भी एक तरह का एंगेजमेंट है, जिसकी वजह से विडियो और अच्छापरफ़ॉर्म करने लग जाता है. लोग अगर आपके विडियो पर डिसलाइक का बटन दबा रहे हैं तोवो विडियो से एंगेज भी कर रहे हैं. इसका असर ये होता है कि यूट्यूब उस विडियो को औरभी लोगों के फ़ीड में दिखाने लगता है. टूब्युलर इनसाइट के फ़ाउंडर और सोशल विडियोमार्केटिंग एक्सपर्ट मार्क रॉबर्टसन एक ब्लॉग पोस्ट में बताते हैं कि बुराएंगेजमेंट भी बहुत अच्छे व्यू लाकर दे सकता है. वीवा मीडिया ने भी एक स्टोरी मेंयही बात कही है कि विडियो पर आए हुए लाइक्स और डिसलाइक्स ऑडियन्स की पसंद तो बतातेही हैं, साथ ही साथ ज़्यादा व्यू भी लेकर आते हैं.द अन्बायस्ड ब्लॉग के फ़ाउंडर निखिल चावला कहते हैं- “एंगेजमेंट के जो रूल हैं, वहीएक विडियो पर अप्लाई करते हैं. इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि विडियो लाइक हो रहाहै या डिसलाइक. सड़क-2 का ट्रेलर इतना ज़्यादा डिसलाइक होने के बाद भी ट्रेंडिंगमें नज़र आ रहा है. उलटे, ऐसा कुछ होने पर लोगों में उत्सुकता बाढ़ जाती है. वोढूंढने निकल पड़ते हैं कि ऐसा क्या है जो इस पर इतना ज़्यादा डिसलाइक आ रहे हैं.नतीजा ये होता है कि व्यू बढ़ने लग जाते हैं.” कुछ ऐसा ही ‘सड़क-2’ के ट्रेलरविडियो के साथ हुआ है. विडियो को 1.11 करोड़ से ज़्यादा डिसलाइक मिल चुके हैं, मगरइसे अब तक 5.6 करोड़ बार देखा भी जा चुका है. फ़िल्म का ट्रेलर यहां देखिए-डिसलाइक मॉब से परेशान है यूट्यूब.सड़क-2 के ट्रेलर विडियो के कॉमेंट सेक्शन में एक नज़र डालने से पता चलता है कि ये“डिसलाइक मॉब” का काम है. लोगों ने सीना ठोककर लिखा है कि उन्होंने ट्रेलर देखा तकनहीं है और यहां बस ट्रेलर को डिसलाइक करने आए हैं. हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री मेंनेपोटिज्म यानी भाई-भतीजावाद पर बहस के बीच लोगों का ग़ुस्सा इस ट्रेलर पर टूट पड़ाहै. और इस वक़्त भी कई लोग इसे सबसे ज़्यादा डिसलाइक किया जाने वाला विडियो बनानेकी मेहनत में जुटे हुए हैं.जस्टिन बीबर का Baby म्यूज़िक विडियो.तो डिसलाइक का ऑप्शन ही खत्म हो जाएगा?.यूट्यूब विडियो पर डिसलाइक भले ही नुक़सान करने की जगह फ़ायदा कर रहे हों, मगरडिसलाइक मॉब के टारगेट से कोई भी परेशान हो सकता है. इसका इस्तेमाल पर्सनल अटैक केलिए भी होता है. इतना सारा नेगेटिव फ़ीडबैक हर कोई नहीं झेल सकता. इस बात कोयूट्यूब क्रिएटर्स काफ़ी टाइम से उठा रहे हैं.यूट्यूब ने इस बात पर ग़ौर करना भी शुरू कर दिया है. इस वक़्त ये सोचा जा रहा है किडिसलाइक मॉब के अटैक से अपने क्रिएटर्स को कैसे बचाया जाए? टेबल पर कई सारे ऑप्शनहैं, जिनमें एक ये भी है कि डिसलाइक बटन को सिरे से ग़ायब ही कर दिया जाए. फ़िलहालतो क्रिएटर्स के पास ये ऑप्शन है कि वो लाइक और डिसलाइक काउंट को छिपा लें.निखिल चावला इस बारे में बताते हैं- “फ़ेसबुक से लोग बहुत टाइम से डिसलाइक बटन कीमांग कर रहे हैं. लेकिन फ़ेसबुक डिसलाइक मॉब और पर्सनल अटैक को रोकने के लिए इसेलॉन्च नहीं कर रहा है. हो सकता है, आने वाले टाइम में यूट्यूब भी डिसलाइक बटन कोख़त्म कर दे.”--------------------------------------------------------------------------------‘सड़क 2’ को सबसे ज्यादा डिसलाइक वीडियो बनाने से फिल्म पर क्या असर पड़ेगा?