आपको कभी इस बात की कमी महसूस हुई कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर चलने वाले ऐप्स यागेम्स को कंप्यूटर या लैपटॉप पर चलाया जाए. कह सकते हैं कि स्मार्टफोन का दौर है औरसमय के साथ स्मार्टफोन की स्क्रीन साइज बढ़ गई है, लेकिन आज भी लैपटॉप या पर्सनलकंप्यूटर की बड़ी स्क्रीन का अपना अलग मजा है. यदि आप भी हमारी तरह बड़ी स्क्रीन केमुरीद हैं और अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के ऐप्स (Android apps on your Computer) यागेम्स को लैपटॉप पर चलाना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं.हम आपको कुछ ऐसे तरीके बतायेंगे जिनकी मदद से आप अपने लैपटॉप या पीसी पर एंड्रॉयडऐप्स का मजा ले पाएंगे वो भी मुफ़्त में.MICROSOFT'S PHONE COMPANIONसबसे आसान तरीका है एंड्रॉयड ऐप्स को लैपटॉप पर चलाने का. माइक्रोसॉफ्ट फोनकैंपेनियन. सबसे पहले लैपटॉप पर योर फोन ऐप डाउनलोड कीजिए और स्मार्टफोन पर प्लेस्टोर से माइक्रोसॉफ्ट फोन कैंपेनियन ऐप. लॉगइन प्रोसेस को फॉलो कीजिए और काम खत्म.हो सकता है आपके लैपटॉप पर पहले से योर फोन ऐप डाउनलोड नहीं हो तो आप विंडोज स्टोरमें जाकर कर सकते हैं. एक बार प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद नोटिफिकेशन से लेकर फोटोतक आराम से देखे जा सकते हैं. आप चाहें तो एसएमएस भी भेज सकते हैं सीधे अपने लैपटॉपसे. विंडोज लैपटॉप के टास्क बार पर अपने पसंदीदा एंड्रॉयड ऐप्स सेट करना और एक्सेसकरना भी आसान है.Microsoft's Phone CompanionMICROSOFT STOREयदि आप अपने एंड्रॉयड फोन को विंडोज पर मिरर नहीं करना चाहते तो माइक्रोसॉफ्ट स्टोरआपके लिए है. एक बार नजर डालेंगे तो आपको पता चलेगा कि तकरीबन सभी काम आने वालेऐप्स स्टोर पर उपलब्ध हैं. वॉट्सऐप हो या टेलीग्राम, इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर तकसबके आधिकारिक ऐप्स मिल जाएंगे. डाउनलोड कीजिए और उसी यूजर आईडी व पासवर्ड सेलॉगइन. अमेजॉन प्राइम, नेटफ्लिक्स और फ़ेसबुक सहित तमाम ऐप्स उपलब्ध हैंमाइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर.Microsoft StoreBLUESTACKSएंड्रॉयड ऐप्स को अपने लैपटॉप पर इस्तेमाल करने के लिए ब्लूस्टेक भी एक तरीका है.कंपनी की वेबसाइट से ब्लूस्टेक इमुलेटर को डाउनलोड कीजिए, फिर इंस्टॉल. इसके बादआपको होम पेज पर बहुत से पापुलर एंड्रॉयड ऐप्स और गेम्स नजर आ जाएंगे. आप यहां सेडाउनलोड कर सकते हैं या फिर पूरा गूगल प्ले स्टोर भी. गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड करकेलॉगइन कीजिए और आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन लैपटॉप पर हाजिर हो जाएगा.