UPI, सिम और लोन से जुड़े नए नियम जान लीजिए, नहीं तो 1 दिसंबर से चुंगी लग जाएगी!
कल यानी 1 दिसंबर 2023 से तीन जरूरी बदलाव होंगे जिनका सीधा असर आप पर पड़ेगा. पहला नियम सिम को लेकर है तो दूसरा UPI अकाउंट को लेकर. तीसरा नियम होम लोन से संबंधित है.
1 दिसंबर 2023 की तारीख नोट कर लीजिए क्योंकि इस दिन से तीन जरूरी बदलाव (New Rules For Sim UPI Home Loan) होने वाले हैं. तीन जरूरी नियम लागू होंगे जिनका वास्ता सीधे-सीधे आपसे है. पहला नियम सिम को लेकर है तो दूसरा UPI अकाउंट को लेकर. तीसरा नियम होम लोन से संबंधित है. सिम का नियम यूजर्स से लेकर सिम बेचने वालों पर लागू होगा तो UPI के नए नियम का असर कई अकाउंट्स पर पड़ सकता है. हां, होम लोन वाले नियम के आने से कर्ज चुकाने वालों की बल्ले-बल्ले होने वाली है. तीनों नियमों के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
सिम के लिए आधार भर से काम नहीं चलेगा1 दिसंबर 2023 से सिम खरीदने के लिए नया नियम लागू हो जाएगा. इसके तहत अब बिना KYC प्रक्रिया के सिम नहीं खरीदा जा सकेगा. साथ ही, यूजर्स को सिम खरीदने के लिए आधार कार्ड के साथ-साथ अपना डेमोग्राफिक डेटा भी देना होगा. डेमोग्राफिक डेटा शब्द थोड़ा भारी लग रहा होगा तो आसान भाषा में समझते हैं. अभी नई सिम लेने के लिए या फिर पुरानी सिम दोबारा लेने के लिए फोटो के साथ अंगूठे का प्रिंट लिया जाता है. ऐसा अभी भी होगा, मगर अब आधार कार्ड पर दिए गए QR कोड को स्कैन भी किया जाएगा. इस कोड में नाम, पता, उम्र, जेंडर और रिलेशनशिप स्टेटस की जानकारी होती है.
अब एक ID पर 9 से ज्यादा सिम नहीं खरीदे जा सकेंगे. ये नियम आम यूजर्स के लिए हैं. बिजनेस यूजर्स जरूरी कागजात देकर अधिक सिम ले सकते हैं.
सबसे महत्वपूर्ण नियम सिम बंद होने के लिए है. बंद हो चुके नंबर 90 दिनों तक किसी नए यूजर को जारी नहीं होंगे. ऐसा OTP से होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए किया गया है. इन नियमों का मकसद साइबर फ्रॉड पर लगाम लगाना है.
सिम बेचने वालों के लिए नए नियम ये हैं कि अब उनका भी वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके बिना थोक में सिम नहीं खरीदे जा सकेंगे. फिर भले वो डिस्ट्रीब्यूटर हो, डीलर हो या मोहल्ले की छोटी सी दुकान. विक्रेताओं के पुलिस वेरिफिकेशन की जिम्मेदारी टेलीकॉम ऑपरेटर की होगी. नियम तोड़ने पर विक्रेताओं पर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है.
UPI ID बंद हो जाएंगी?नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के सर्कुलर के मुताबिक, उन UPI ID को 31 दिसंबर 2023 से बंद करने का निर्देश दिया गया है, जो एक साल से एक्टिवेट नहीं हैं. मतलब अगर आपने एक साल से अपनी किसी UPI ID से लेनदेन नहीं किया है, तो उसे 31 दिसंबर के बाद बंद कर दिया जाएगा. तो अगर आपने पिछले एक साल में एक बार भी UPI से पेमेंट किया है या आपके पास UPI से पैसा आया तो तो चिंता नक्को, मौज कीजिए. ID बंद करने की प्रोसेस कल से यानी 1 दिसंबर से स्टार्ट होगी और सभी पेमेंट ऐप्स को इसको 31 दिसंबर 2023 तक पूरा करना है.
1 दिन की देरी तो 5000 का फटकाRBI, 1 दिसंबर से नया नियम लागू कर रहा है कि बैंक और NBFC लोन देने के बदले ग्राहकों की प्रॉपर्टी के जो कागजात जमा करते हैं, वे उन्हें लोन चुकता होने के एक महीने के भीतर लौटाने होंगे. अगर कोई बैंक ऐसा नहीं करता है, तो उस पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. दरअसल, होमलोन से लेकर दूसरे लोन लेने पर बैंक या NBFCs के पास लोन के बदले प्रॉपर्टी के पेपर गिरवी के रूप में जमा कराने होते हैं. कई बार चल या अचल संपत्ति को लोग गिरवी रखते हैं. यह भी देख गया है कि लोन चुकाने के बाद आपने बैंक के पास अपनी प्रॉपर्टी के जो कागजात जमा कराए थे, उसे वापस देने में बैंक या NBFCs लगातार देरी करते हैं. अब देरी की तो 5000 रोज का जुर्माना लगेगा.
वीडियो: खर्चा पानी: Jio मोबाइल नेटवर्क, OTT में फ्री IPL दिखाने के बाद मुकेश अंबानी, कार और होम लोन ला रहे?